Skip to main content

आरक्षण पर व्यापक विमर्श की जरूरत


राजस्थान ,गुजरात  के बाद आरक्षण के जिन्न ने हरियाणा को अपनी जद में ले लिया है.हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोग सड़को पर उतर आएं हैं.पिछले सात दिनों से जाटों का चल रहा आंदोलन शुक्रवार से हिंसक हो गया है.प्रदर्शनकारी जगह –जगह गाडियों को जला दे रहें है ,रेलवे की पटरियों को उखाड़ दे रहें है, हाइवे को जाम कर दिए है.जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है.पांच सौ से अधिक ट्रेनों को रदद् कर दिया है,सैकड़ो ट्रेनों के रूट को  बदल दिया गया है.आठ जिलों में फैले इस आंदोलन में रोहतक और भिवानी के हालात सबसे ज्यादा खराब है.उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने रोहतक और भिवानी में इंटरनेट को भी बंद करा दिया है.हिंसा के मध्यनजर राज्य सरकार ने पहले कर्फ्यू लगाया,इसके बावजूद जब स्थिति नियंत्रण में नही दिखी तो देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए.इस आदेश का भी कोई प्रभाव प्रदर्शनकारियों पर होता नही दिख रहा है.स्थिति बेकाबू होती चली जा रही है,प्रदर्शनकारियों और पुलिस की भिंडत में अभी तक आठ लोग अपनी जान गवां चुके है.आंदोलन कितना व्यापक है इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बाहर से सेना बुलाने के बाद भी स्थिति पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका है. प्रदर्शनकारियों को हिंसा से रोकने में अभी तक शासन तथा प्रशासन विफल रहें हैं.हंगामे को थमता हुआ नही देख हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े जाटों को आरक्षण देने की बात कही है. वही केंद्र सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगो पर जल्द ही सरकार सहमती देगी.उनकी मुख्य मांग ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण देने का है,बहरहाल शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आपात स्थिति को काबू करने तथा इस मसले का हल निकालने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई,जिसमें उन्होंने जाटों के आरक्षण के मसले पर सबकी सहमती के बाद यह फैसला लिया .राज्य सरकार ने समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया है,जो 31 मार्च को रिपोर्ट पेश करेगी.बहरहाल, ये पहली बार नही है जब जाट आरक्षण के लिए सडको पर उतरे हो इनके आंदोलन का एक लंबा इतिहास रहा है,जब कोई चुनाव आता हमारे राजनेता वोटबैंक के लिए जाटो को आरक्षण देने की वकालत करने से नही चुकते परन्तु सत्ता में आने के बाद अपने स्वभाव के अनुकूल अपने वादों को भूल जाते है.जिससे जाट हर बार अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है.इसमें कोई दोराय नही कि जाट हरियाणा में समृद्ध समुदाय है लेकिन उनके आरक्षण की मांग को हवा हमारे सियासतदानों ने ही दिया है.विगत लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यूपीए सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हरियाणा समेत 9 राज्यों के जाटों को ओबीसी में लाने का फैसला किया जिसका विरोध राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया.मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और कोर्ट ने जाटों को पिछड़ा मानने से इनकार कर दिया .17 मार्च 2015 को सरकार के इस फैसले को कोर्ट ने रदद् कर दिया था.फिर सत्ता में आई मोदी सरकार ने कोर्ट के इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की जिसे बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया और अपने पिछले आदेश को सही बताया.बार –बार सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद जाट समुदाय के द्वारा आरक्षण की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है.आज हमारे समाज में जातिगत आरक्षण के चलते समाज बट रहें है,एक जाति दूसरे जाती के बीच जातीय टकराव बढ़ रहा है.ऐसे में सवाल उठता है कि इस समस्या का हल क्या है ? वर्तमान परिस्थितियों पर गौर तो कोई भी राजनीतिक दल आरक्षण को समाप्त करने की बात तो दूर उसकी समीक्षा की बात कहने तक से हिचकिचाते है.ऐसे में आरक्षण खत्म करना दूर की कौड़ी है.आरक्षण को खत्म हरगिज़ नहीं किया जा सकता, वंचितों और समाज के सबसे पिछड़े पायदान पर रहने वाले गरीब लोगो को मुख्यधारा में लाने के लिए आरक्षण सहायक है.लेकिन,इस बात से मुंह नही मोड़ा जा सकता कि  आज आरक्षण का इस्तेमाल वैसाखी के रूप में  हो रहा है.असल में जिन दलित,अल्पसंख्यक या अन्य वंचित जातियों को आरक्षण की जरूरत है,उन्हें ये लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है.आज पाटीदार,गुर्जर जाट आरक्षण की मांग कर रहें है ,कोर्ट के इनकार के बावजूद सरकार में ये साहस नही है कि इन्हें आरक्षण देने से मना कर दे,दरअसल आरक्षण हमारे राजनीतिक दलों के लिए वोट का साधन बन गया है ,जब चुनाव समीप होता आरक्षण का सहारा लेकर  समाज को लुभाने का प्रयास करते है,भारतीय संविधान में अनुच्छेद 15 व 16 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया जाए बशर्ते ये सिद्ध हो जाए कि वो औरो की अपेक्षा सामाजिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर है.कोर्ट के फैसले के बाद ये सिद्ध होता है कि जाट समुदाय आरक्षण की बेतुकी मांग कर रहें है,जो भारतीय संविधान के अनुरूप नही है.हरियाणा सरकार के लिए जाटों के आरक्षण के लिए जो कमेटी बनाई है,वो क्या रिपोर्ट पेश करती है ये बाद की बात होगी.दरअसल,हमारे राजनीतिक दलों ने आरक्षण के नाम पर समाज को पहले विभाजित किया फिर आरक्षण के बहाने खूब सियासत साधने का काम हमारे हुक्मरानों ने किया और अब भी कर रहे हैं. इनके इस रवैये से देश में व्यापक बहस जो आरक्षण को लेकर होनी चाहिएं थी वो आज तक नही हुई.नतीजन आज आरक्षण के लिए कुछ समुदाय हिंसा पर भी उतारू हो चलें हैं.इस पर भी सरकारें मौन रहती है.बहरहाल,जब आरक्षण को लागू करने के बात आई थी तब संविधान सभा के अध्यक्ष डा.अम्बेडकर ने कहा था कि हर दस साल के बाद सरकार इसकी समीक्षा करेगी कि जिनको आरक्षण दिया जा रहा है उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ या  नहीं? उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि यदि किसी वर्ग का विकास हो जाता है तो उसके आगे की पीढ़ी को इस व्यवस्था से वंचित रखा जाए.इस समीक्षा का मतलब ये था कि जिन उद्देश्यों के लिए आरक्षण को प्रारम्भ किया गया है.वो कितनी कारगर साबित हुई है.लेकिन आज तक किसी राजनीतिक दल में इतनी शक्ति नहीं हुई की आरक्षण की समीक्षा करवा सकें. आरक्षण खत्म करना समाज के वंचित वर्ग के साथ बेमानी होगी परन्तु अब समय आ गया कि सरकार आरक्षण की समीक्षा करें एवं इसके मानको में बदलाव करें है,क्या किसी राजनीतिक दल ने वोट बैंक से इतर इस बात को कभी सोचा है ? किसी राजनीतिक दल ने आरक्षण की इस खोट को दूर करने का प्रयास किया है ? आरक्षण में सुधार की दरकार है.अगर हम सुधार की बात करें तो हमारे पास आरक्षण के खोट को दूर करनें के कई उपाय है.मसनल सरकार आरक्षण को आर्थिक रूप से लागू करती है तो इसके अनेकानेक लाभ है.गरीब हर वर्ग के लोग है.चाहें वो दलित हो या सवर्ण अगर सभी को आर्थिक आधार मान कर आरक्षण दिया जाएँ तो सभी तबके के गरीब लोगो को इससे मदद मिलेगी और आरक्षण उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा.अगर समय रहते आरक्षण की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार कोई कमेटी गठित नही करती तो,वो दिन दूर नही जब देश के सभी समुदाय आरक्षण के लिए सड़को पर होंगे.सरकार को आरक्षण के मसले पर व्यापक विचार –विमर्श करने की आवश्यकता है,जिससे आने वाले दिनों में कोई और समुदाय आरक्षण के लिए हिंसक न बने बहरहाल,आरक्षण के नाम पर आज जिसप्रकार कुछ समुदाय हिंसा पर उतारू हो गएँ है,वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

पठानकोट हमला पाक का रिटर्न गिफ्ट

       दोस्ती के लायक नही पाकिस्तान आदर्श तिवारी -   जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था वही हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पाकिस्तान का फिर नापाक चेहरा हमारे समाने आया है.भारत बार –बार पाकिस्तान से रिश्तों में मिठास लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.लेकिन कहावत है ताली दोनों हाथो से बजती है एक हाथ से नही.पाकिस्तान की तरफ से आये दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन ,गोली –बारी को नजरअंदाज करते हुए भारत पाकिस्तान से अच्छे संबध बनाने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है.भारत की कोशिश यहीं तक नही रुकी हमने उन सभी पुराने जख्मों को भुला कर पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन पाक परस्त आतंकियों ने आज हमे नये जख्म दिए है गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख इस नये साल में पाक को आतंक मुक्त होने का दावा कर रहें है.वही पठानकोट में एयरफोर्स बेस हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंक विरोधी सभी दावों की पोल खोल दिया.ये पहली बार नही है जब पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर देखने को मिला हो पाकिस्तान के नापाक मंसूबो की एक...

कश्मीर की उलझन

  कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में वाक् युद्ध चलता रहा है लेकिन अब मामला गंभीर हो गया है.भारत सरकार ने भी कश्मीर को साधने की नई नीति की घोषणा की जिससे पाक बौखला उठा है.यूँ तो पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नहीं आता. जब भी उसे किसी वैश्विक मंच पर कुछ बोलने का अवसर मिलता है तो वह कश्मीर का राग अलापकर मानवाधिकारों की दुहाई देते हुए भारत को बेज़ा कटघरे में खड़ा करने का कुत्सित प्रयास करता है. परंतु अब स्थितयां बदल रहीं हैं,कश्मीर पर भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए गुलाम कश्मीर में पाक सेना द्वारा किये जा रहे जुर्म पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. साथ ही गुलाम कश्मीर की सच्चाई सबके सामने लाने की बात कही है. गौरतलब है कि पहले संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर पर बात होगी लेकिन गुलाम कश्मीर पर, इसके बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. जब हम जम्मू–कश्मीर की बात करते हैं तो राज्य के चारों भागों जम्मू ,कश्मीर ,लद्दाख और गुलाम कश्मीर की बात करते हैं...