Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर गृह मंत्रालय ने उठाए प्रभावी कदम –

  कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की थी. इस लॉकडाउन की स्थिति में अनेक प्रकार की अफवाहों ने प्रवासी मजदूरों के संकट को बढ़ा दिया है, जिसके मद्देनजर प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर की तरफ चल पड़े , वहीं दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों की स्थिति काफी गंभीर दिखाई दे रही है. मीडिया के हवाले से यह खबर भी सामने आ रही है कि डीटीसी बसों द्वारा मजदूरों को उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर छोड़ा जा रहा है. यह सब बातें अरविंद केजरीवाल सरकार की   कोविड-19 से लड़ने के दावों की पोल खोलने वाली हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने तत्काल कई प्रभावी कदम उठाए, जिससे श्रमिक वर्ग को किसी वस्तु का अभाव न हो और उनका पलायन भी रूक जाए.   यकायक देश के विभिन्न हिस्सों से मजदूर पैदल ही अपने घर की तरफ कूच करने लगे , इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करके यह आग्रह किया कि वह प्रवासी मजदूरों की दिक्कतों पर अपना ध्यान तुरंत आकृष्ट करें एवं उनके खान

जमातियों की पर्दादारी घातक

देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं अभीतक चार हजार से अधिक मामले भारत में आ चुके हैं. 292 लोग इस प्रकोप से ठीक होकर बाहर निकल चुके हैं, तो 109 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. इस तथ्य को झुठलाया नहीं जा सकता है कि जैसे ही तबलीगी जमात के मामले सामने आए जांच के बाद कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने का सिलसिला शुरू हुआ समूचे देश में हड़कम्प मच गया. क्योंकि तबलीगी मरकज में देश के अधिकतर राज्यों से तो लोग शामिल हुए ही थे साथ में विदेशी नागरिक भी इसका हिस्सा थे. इन जमातियों की वजह से कोरोना का संकट और विकराल रूप धारण कर लिया है. कोरोना संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 4067 मामलों में 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. अभीतक जितने भी मामले आए हैं उसमें पैंतीस फीसद से अधिक मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं. राजधानी दिल्ली में कोरना के अभीतक 503 मरीज हैं जिसमें 320 मरीज तबलीगी जमात से हैं. तमिलनाडु में पांच अप्रैल तक 571 पॉजिटिव मामले सामने आए जिसमें 522 केस जमात में शामिल लोगों के हैं. इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि तबलीगी जमात