Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा के मायने

लोकसभा चुनाव में अब कम समय शेष रह गया है. ऐसे में देश का राजनीतिक मिजाज़ धीरे–धीरे उफ़ान पर आ रहा है,लेकिन बंगाल का सियासी पारा अपने पूरे उफ़ान पर है. गौरतलब है कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से दूसरे सप्ताह के बीच बीजेपी बंगाल के तीन स्थानों से रथ यात्रा निकालने की योजना पर काम कर रही थी किन्तु राज्य सरकार ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिहाज़ से   इस यात्रा को खतरा बताते हुए मंजूरी नहीं थी. भाजपा जहाँ पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने की पूरी तैयारी कर चुकी है, वहीँ मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी इस रथयात्रा को रोकने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी हैं. मामला हाईकोर्ट से अब सुप्रीम कोर्ट के पास आ पहुंचा है. यह घटनाक्रम पश्चिम बंगाल की राजनीति को कितना प्रभावित करेगा यह तो आने वाले चुनाव में स्पष्ट हो सकेगा, किन्तु भाजपा की बंगाल में बढ़ती जन स्वीकार्यता से इंकार नहीं किया जा सकता है. बीजेपी की प्रस्तावित रथ यात्रा पर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी की प्रतिक्रिया इस बात की तरफ़ संकेत कर रहे हैं कि ममता को इस बात का डर सता रहा है कि इस रथयात्रा के माध्यम से बीजेप

राफेल पर अड़ियल वाली राजनीति

राफेल   सौदे पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आ जाने के बाद से ऐसा माना जा रहा था कि विपक्ष को अब अपनी गलती का एहसास हो जाएगा और वह इस भ्रम को फ़ैलाने के लिए माफ़ी भले न मांगे , लेकिन कम से कम अब राफेल घोटाले का भूत कांग्रेस मुखिया के सर से जरूर उतर जाएगा।   किन्तु ऐसा तब संभव   होता जब विपक्ष राफेल पर तथ्यों के तहत बात कर रहा होता। एक – एक कर जिस ढ़ंग से इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा निर्मित रेत की दिवार गिरती गई है , देश के सामने यह रहस्य खुल चुका है कि राफेल मामले में राहुल गांधी के पास सिवाय झूठ के कुछ नहीं है। सदन के अंदर अथवा सदन के बाहर कांग्रेस और लेफ्ट लिबरल गैंग के एक भी पत्रकार , वकील अथवा नेता इस मामले में कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं , जिसके आधार पर जेपीसी की जांच की संभवना को बल मिल सके।   दुर्भाग्य ये भी है कि लोग जिन वरिष्ठ वकीलों और बुद्धिजीवी लेखक , पत्रकारों को पढ़ा – लिखा और बौद्धिक समझते थे , राफेल प्रकरण के पश्चात् देश की जनता के सामने उन लोगों का भी असल चेहरा उजागर हो गया है। साफ़ हो गया है कि यह गैंग हर उस धारणा को हवा की तरह फैलाने में लगा हुआ है , जिसमे