Skip to main content

चुनौतियों से पार पाना आसान नही


 सभी कयासों को विराम लागते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह को दुबारा पार्टी अध्यक्ष चुना.बीते रविवार को अमित शाह दुबारा पार्टी अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गये. राजनाथ सिंह का कार्यकाल पूरा करने  के बाद उन्हें पहली बार पूर्ण कालिक अध्यक्ष बनाया गया है.अमित शाह भारतीय राजनीति में ऐसा नाम है, जिसकी छवि एक कद्दावर नेता के तौर पर होती है.विगत लोकसभा चुनाव में इनकी रणनीति और चुनाव प्रबंधन का सबने लोहा माना था.जिसके परिणामस्वरूप राजनाथ सिंह को अध्यक्ष पद से मुक्त कर शाह को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया था.लोकसभा चुनाव के बाद से महाराष्ट्र ,हरियाणा समेत कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपने विजय रथ को जारी रखा,गौरतलब है कि इन चुनावों में पार्टी अध्यक्ष से कहीं ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी,नतीजा पार्टी इन राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल रही,लेकिन एक बात पर गौर करें तो जैसे ही मोदी का लहर में कमी आई,पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा.पहले दिल्ली में पार्टी को करारी शिकस्त मिली.उसके कुछ महीनों  बाद बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा.इसके साथ कई राज्यों ,में हुए नगर निकाय चुनाव के नतीजे भी पार्टी के लिए चिंता का विषय है.बहरहाल ,अमित शाह बीजेपी के शाह तो बन गयें लेकिन उनके सामने कई ऐसी चुनौतियाँ है जिससे पार पाना अमित शाह के लिए आसान नही होगा.शाह की पहली चुनौती अपनो को मनाने की होगी,अपनों का सीधा मतलब  मार्गदर्शक  मंडल से है.ये बात जगजाहिर है कि अमित शाह भले ही  निर्विरोध अध्यक्ष चुने गयें हो पर, इस फैसले से मार्गदर्शक मंडल खुश नही है.इस बात का जिक्र करना इसलिए जरूरी हो जाता है.क्योकिं पार्टी ने मार्गदर्शक मंडल बनाया तो है,लेकिन कभी भी उनके साथ पार्टी की कोई बैठक नही होती तथा न ही किसी मसले पर पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं का सुझाव माँगा जाता है.नतीजा मार्गदर्शक मंडल अपने आप को अलग –थलग पाता है.बीजेपी भले ये दावा करें कि शाह सबकी सहमती से अध्यक्ष चुने गयें है.लेकिन अमित शाह की ताजपोशी में आडवाणी,जोशी समेत मार्गदर्शक मंडल का कोई भी सदस्य मौजूद नही था.जो बीजेपी के इस दावे पर सवालियां निशान लगाता है.अमित शाह पार्टी के इन वरिष्ठ सदस्यों को मनाने में सफल हो जाते है तो, ये शाह की बड़ी जीत होगी.इस जीत के मायने को समझें तो दो बातें सामने आतीं है.पहली बात जबसे अमित शाह पार्टी की कमान संभालें है पार्टी पर मार्गदर्शक मंडल की अनदेखी करने का आरोप लगता आया है.अगर अमित शाह इनकों अपने पक्ष में कर लेते है तो, इस आरोप से बच जायेंगे.दूसरी बात पर गौर करें तो कुछ महीनों से बीजेपी में आंतरिक कलह की बात सामने आई है,जिसमे मार्गदर्शक मंडल के साथ पार्टी के कई बड़े नेता अमित शाह और मोदी के विरोध में खड़ें दिखे रहें है.जो किसी भी संगठन के लिए सुखद संकेत नही है.अमित शाह को इस चुनौती से जल्द से जल्द पार पाना होगा.अमित शाह की दूसरी सबसे बड़ी चुनौती आगामी कई राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव है,क्योकिं अब मोदी का वो जादू नही रहा जिसपर सवार होकर बीजेपी आसानी से जीत तक पहुँच जायेगी,अमित शाह को एक ऐसी चुनावी बिसात विछानी होगी.जिसपर चल कर पार्टी जीत तक पहुँच सके.अमित शाह का निर्वाचन ऐसे वक्त में हुआ है,जब कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है.मसलन पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी ये ऐसे राज्य है.जहाँ चुनाव कुछ ही महीनों में होने वालें है.इन राज्यों में होने वालें चुनाव अमित शाह के नेतृत्व के लिए पार्टी को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी.असम को छोड़ दे तो बाकी  राज्यों में बीजेपी को सहयोगी दल की तलाश होगी.गठबंधन के लिए पार्टी का चयन करने मे अमित शाह परिपक्व नही है.जिसके कई उदाहरण हमारे सामने है ,महाराष्ट्र में बीजेपी ,शिवसेना के साथ ताल –मेल बैठाने में कारगर नही हुई है,शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में इतनी तल्खी कभी देखने को नही मिली लेकिन, अब आएं दिन महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की तकरार हमारे सामने आती है,दूसरा उदाहरण जम्मू –कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई लेकिन आज वो गठबंधन पार्टी के उम्मीदों पर खरा नही उतर पाई,सईद के मृत्यु के बाद से अभी तक वहां नई सरकार का गठन नही हुआ है ,जो बीजेपी –पीडीपी के संबंधो में खटास बताने के लिए काफी है.बहरहाल, अमित शाह के समाने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी में अनुशासन कायम करने की है.पार्टी में कई ऐसे मंत्री और नेता है.जिनके बड़बोले बयानों ने पार्टी की खूब किरकरी कराई है,अमित शाह के निर्देश के बावजूद कई ऐसे मौके आएं जहाँ पार्टी बेकाबू होते हुए नजर आई,आज भी कई नेता पार्टी लाइन से हटकर बयानबाज़ी कर रहें है,इन सबको अनुशासन का पाठ पढ़ाना अमित शाह की जिम्मेदारी है,अब देखने वाली बात होगी कि अमित शाह कैसे ये जिम्मेदारी निभातें है. अमित शाह के लिए ये कार्यकाल चुनौतियों भरा रहेगा, अगर इन चुनौतियों पार पाने में शाह सफल हो गये तो इससे न सिर्फ पार्टी जीत के रास्ते पर  वापस आएगी बल्कि शाह पार्टी के सबसे सफल अध्यक्ष के रूप में अपने आप को साबित कर सकेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

लोकतंत्र पर बड़ा आघात था आपातकाल

  लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को 25 जून की तारीख याद रखनी चाहिए. क्योंकि यह वह दिन है जब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था. आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है , जिसके दाग से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती. इंदिरा गांधी ने समूचे देश को जेल खाने में तब्दील कर दिया था. लोकतंत्र के लिए उठाने वाली हर आवाज को निर्ममता से कुचल दिया जा रहा था, सरकारी तंत्र पूरी तरह राजा के इशारे पर काम कर रहा था. जब राजा शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूँ तो स्वभाविक है कि इंदिरा गांधी पूरी तरह लोकतंत्र को राजतंत्र के चाबुक से ही संचालित कर रही थीं. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी किसी भी तरीके से सत्ता में बने रहना चाहती थी. इसके लिए वह कोई कीमत अदा करने को तैयार थी किन्तु इसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों पर इतना बड़ा आघात होने वाला है शायद इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.   देश में इंदिरा गाँधी की नीतियों के खिलाफ भारी जनाक्रोश था और जयप्रकाश नारायण जनता की आवाज बन चुके थे. जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ रहा था इंदिरा सरकार के उपर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. हर रोज हो रहे प्रदर्...

विजय का डरावना तांडव

  पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के बाद जो दृश्य देश के सामने आ रहे हैं वह हैरान करने वाले हैं. इस तरह की अराजकता, हिंसा और लोकतंत्र का उपहास शायद ही कभी देखने को मिला हो. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि पश्चिम बंगाल से रोंगटे खड़ी कर देनी वाली खबरें आएँगी. ममता का चुनाव में विजयी होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए, किन्तु इसमें मुझे संशय नहीं है कि पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में लोकतंत्र   बलतंत्र में परिवर्तित हो जाएगा, आराजकता को अधिक बल मिलेगा, कटमनी मुख्य व्यापार होगा और तुष्टीकरण की सभी सीमाओं को लांघ दिया जाएगा. ममता संघीय ढांचे में विश्वास नहीं रखती हैं वह पहले ही विभाजन की बात कह चुकी हैं और अलग राजधानी की मांग कर चुकी हैं. नीति आयोग की बैठकों को छोड़ना उनके लिए आम बात है, कोरोना संकट में राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठकों में भी वह हिस्सा लेने से बचती आई हैं. सेना के रूटीन मार्च को वह तख्तापलट का संज्ञा दे चुकी हैं, भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस कमिशनर के घर पड़े छापे के वि...