Skip to main content

‘वरदा’ चक्रवात को लेकर दिखी कुशल तैयारी



तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में चक्रवात वरदा के आने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त –व्यस्त हो गया है.मौसम विभाग ने इस बात की पहले ही जानकारी दी थी कि वरदा नाम का तूफान सोमवार को तमिलनाडु में प्रवेश करेगा. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार तैयारी भी पूरी कर ली गई थी. गौरतलब है कि चक्रवात वरदा सोमवार की दोपहर दो से चार बजे के बीच में चेन्नई के उतरी तट से टकराया. उस समय उसका वेग काफी ज्यादा था किन्तु धीरे –धीरे यह तूफान कमजोर पड़ता गया. बावजूद इसके अभी तक लगभग सात लोग काल के गाल में समा चुके हैं, घर तबाह हो गये हैं, बिजली काट दी गई है, पेड़ उखड़ गये हैं, बिजली के खम्भे धाराशाई हो गये हैं तथा रेल, सड़क व वायु यातायात अवरुद्ध हो गया है. तमिलनाडु में आठ हजार तथा आंध्रप्रदेश में नौ हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में तूफान के अंदेशे के साथ ही पहुंचा दिया गया था. चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और विल्लीपुरम में वरदा का व्यापक असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने इस तूफान की गति पहले 140 किलोमीटर प्रति घंटे से दर्ज की किन्तु कुछ देर बाद इसकी रफ्तार कम होती गई जो सौ किलोमीटर प्रति घंटा के आस –पास रही किन्तु यह रफ़्तार भी आम जनजीवन को तहस–नहस करने के लिए काफी थी. कई जगहों पर कारें पटल गई, झोपड़ियाँ एवं टीन-टप्पर उड़ गये. एहतियात के तौर पर स्कूल ,कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा प्रशासन ने अपील की है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकले. तमिलनाडु के साथ ही आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है, मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुंद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. अलर्ट के बावजूद आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में दो मछुआरे समुद्र तट के पास से लापता हो गये हैं. तटरक्षक ने उनके तलाश व बचाव करने के लिए पहले से जहाजों को तैयार रखा है. यह सुखद बात है कि आंध्रप्रदेश में अभी तक चक्रवात वरदा से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन भारी बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है. वैसे तो तमिलनाडु पिछले दो दशक से चक्रवाती तूफान वरदा की चपेट में आता रहा है, मगर इसबार इसकी रफ्तार हरबार से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया था जिसके मद्देनजर राहत व बचाव की तमाम तैयारियां पहले से की जा चुकी थी. जिसके परिणामस्वरूप स्थिति उतनी कठिन नहीं हुई जिसका अंदाजा लगाया गया था. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक तमिलनाडु में 1994 के बाद से चेन्नई तट की ओर से कुंच करने वाला यह पहला बहुत जोरदार चक्रवाती तूफ़ान है. तूफान के बाद से राहत व बचाव कार्यों में प्रशासन जुट गया है. गिरे पेड़ों, बिजली के खम्भों और तहस–नहस को दुरुस्त करने के लिए एनडीआरएफ के छह दल और एसडीआरएफ के चार दल राहत कार्यों में लगे हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार की शाम अथवा बुधवार तक जनजीवन पूर्णतया सामान्य पटरी पर लौट आएगा. बहरहाल, इस कठिन घड़ी में केंद्र तथा राज्य सरकारों की सुझबुझ और आपसी तालमेल के चलते हर स्थिति से निपटने की भरपूर तैयारी कर ली गई थी. इसी का नतीजा है लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया, सेना के जवान, कोस्टगार्ड के चार बड़े व छह पेट्रोलिंग जहाज, नेवी के 11 युद्धपोत समेत पुलिस प्रशासन, नगर निगम, फायर बिग्रेड सभी को तैयार रखा गया था ताकि किसी बड़े हादसे से आसानी से निपटा जा सके. वहीँ कांचीपुरम स्थित परमाणु संयंत्र की भी वरदा तूफान के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक वरदा अब कमजोर पड़ चुका है गोवा पहुंचते –पहुंचते यह पूरी तरह कमजोर पड़ जाएगा. खैर, इतने एहतियात के बावजूद केंदीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चद्रबाबू नायडू से फोन पर हालात का जायजा लिया और वरदा चक्रवात को देखते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी देश में भिन्न –भिन्न नाम से चक्रवाती तूफान आते रहे हैं. एक भयंकर आपदा के रूप में 2013 में फैलिन आया था. इसीप्रकार ‘हुदहुद’ लगभग दौ सौ किलोमीटर से अधिक की रफ़्तार से अक्टूबर 2014 में आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम से टकराया था. तूफान प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना सदैव चुनौतीपूर्ण रहा है. समुद्री चक्रवात एक ऐसी विपदा है जिससे निपटने के लिए योजनाबद्ध ढंग से रणनीति बनाकर समय रहते कम किया जा सकता है. तकनीकी के बढ़ते चलन व मौसम वैज्ञानिकों की दक्षता, आपदा प्रबंधन अधिकारियों के समय रहते कार्यवाही के चलते प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में देश पहले की तुलना में अधिक सक्षम हुआ है. उपग्रह के जरिये मौसम के पूर्वानुमान की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने से जब भी कोई बड़ा चक्रवात अथवा तूफान आने वाला होता है इसकी सटीक जानकरी हमें प्राप्त हो जाती है. जिससे प्रशासन, आपदा प्रबंधन आमजनता की सहायता तथा  राहत व बचाव कार्य की तैयारी पूरी कर ली जाती है. ऐसे समय में प्रायः यह भी देखने को मिलता है कि प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम के बावजूद लोग घरों से निकल जाते हैं अथवा एहतियात के लिए जो अपील सरकार द्वारा की जाती है उसे दरकिनार करने का दुस्साहस करते हैं. परिणामस्वरूप किसी अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जनता को भी इन आपदाओं के कठिन समय में धैर्य का परिचय देना चाहिए तथा प्राप्त निर्देशों का पालन करना चाहिए. बहरहाल, मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी और प्रशासन की चुस्ती की वजह से चक्रवात वरदा से एक बड़ा संकट आसानी से टल गया. वरदा को लेकर शुरू से यह अंदाज़ा लगाया गया था इसके आने के पश्चात् जानमाल को भारी नुकसान होगा तथा इसके दुष्परिणाम दूरगामी होंगे. किन्तु कुशल रणनीति और आपदा प्रबंधन की सुझबुझ के चलते हम प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में अब सक्षम होते जा रहे हैं.    

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

डिजिटल इंडिया को लेकर सरकार गंभीर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी महत्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए सिलिकाँन वैली में तकनीक क्षेत्र की सभी दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की . प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया के उद्दश्यों व लक्ष्यों के बारें इन सभी को बताया.तकनीक जगत सभी शीर्षस्थ कंपनियां मसलन गूगल,माइक्रोसॉफ्ट तथा एप्पल के सीईओ ने भारत सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए, भारत में निवेश को लेकर अपने –अपने प्लानों के दुनिया के सामने रखतें हुए भारत को भविष्य की महाशक्ति बताया है. इन सभी कंपनियों को बखूबी मालूम है कि भारत आज सभी क्षेत्रों  नए- नए आयाम गढ़ रहा है. इसको ध्यान में रखतें हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने भारत के 500 रेलवे स्टेशनों को वाई -फाई से लैस करवाने के साथ 8 भारतीय भाषाओं में इंटरनेट की सुविधा देने की घोषणा की तो वहीँ माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में जल्द ही पांच लाख गावों को कम लागत में ब्रोडबैंड तकनीकी पहुँचाने की बात कही है.इस प्रकार सभी कंपनियों के सीईओ ने भारत को डिजिटल बनाने के लिए हर संभव मदद के साथ इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी से कंधा से कंधा ...

लोकतंत्र पर बड़ा आघात था आपातकाल

  लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को 25 जून की तारीख याद रखनी चाहिए. क्योंकि यह वह दिन है जब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था. आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है , जिसके दाग से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती. इंदिरा गांधी ने समूचे देश को जेल खाने में तब्दील कर दिया था. लोकतंत्र के लिए उठाने वाली हर आवाज को निर्ममता से कुचल दिया जा रहा था, सरकारी तंत्र पूरी तरह राजा के इशारे पर काम कर रहा था. जब राजा शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूँ तो स्वभाविक है कि इंदिरा गांधी पूरी तरह लोकतंत्र को राजतंत्र के चाबुक से ही संचालित कर रही थीं. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी किसी भी तरीके से सत्ता में बने रहना चाहती थी. इसके लिए वह कोई कीमत अदा करने को तैयार थी किन्तु इसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों पर इतना बड़ा आघात होने वाला है शायद इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.   देश में इंदिरा गाँधी की नीतियों के खिलाफ भारी जनाक्रोश था और जयप्रकाश नारायण जनता की आवाज बन चुके थे. जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ रहा था इंदिरा सरकार के उपर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. हर रोज हो रहे प्रदर्...