Skip to main content

कॉल ड्राप पर दीर्घकालिक उपाय जरूरी

   

कॉल ड्राप को लेकर मुआवजे की आस लगाएं उपभोक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट ने करारा झटका दिया है.बुधवार को कॉल ड्राप मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने  टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के उस फैसले को गैरसंवैधानिक करार दिया जिसमें ट्राई ने कॉल ड्राप होने पर ग्राहकों को मुआवजा देने की बात कहीं थी.माननीय कोर्ट ने इस फैसले को सुनाते हुए कहा कि कॉल ड्रॉप के लिए टेलिकॉम कंपनियों द्वारा ग्राहकों को क्षतिपूर्ति करने वाला ट्राई का आदेश अनुचित और गैर-पारदर्शी हैं.कोर्ट के इस फैसले के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने राहत की साँस ली हैं,इस मामले में ट्राई  ने दलील देते हुए कहा कि मोबाईल कंपनियों को उपभोक्ताओं की कोई चिंता नहीं है.करोड़ो उपभोक्ताओं के देश में चार –पांच कंपनियों ने कब्जा कर रखा है जो कार्टेल की तरह काम कर रहीं हैं.कई बार ये तथ्य भी सामने आयें है कि बड़ी कंपनियां जान –बुझ कर कॉल ड्राप कर देतीं हैं जिससे उनको लाखों –करोड़ो का लाभ होता हैं.इनका रोज़ाना 250 करोड़ का राजस्व है लेकिन निवेश नाम मात्र का है,ट्राई के इस मसले पर कोर्ट को ये भी बताया कि फिलहाल उपभोक्ताओं को कंपनियां कॉल ड्राप होने की स्थिति में मुआवज़ा दे अगर इससे कंपनियों को ज्यादा नुकसान होता है तो ट्राई छह माह के बाद हर्जाने की समीक्षा करेगी.ट्राई के इन सब दलीलों सिरे से खारिज़ करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला कंपनियों के हीत में सुनाया.बहरहाल,ट्राई शुरू से ही कॉल ड्राप की बढती समस्या को लेकर चिंतित रहा हैं सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर भी ट्राई टेलीकॉम कंपनियों को आड़े हाथो लेता रहा है.गौरतलब है कि कॉल ड्राप होने से नुकसान उपभोक्ता का होता हैं,बात करते समय अचानक से कॉल ड्राप होने से टेलीकॉम कंपनिया पुरे मिनट का पैसा मनमाने ढंग से ग्राहकों से ऐंठ लेती हैं,जिससे ग्राहकों का समय के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता हैं. इसी के मद्देनजर ट्राई ने कंपनियों को एक दिन में अधिकतम तीन रूपये और एक कॉल ड्राप होने पर एक रूपये ग्राहकों को वापस करने का फैसला सुनाया था लेकिन कंपनियों के दलील के आगे ट्राई का यह फैसला कोर्ट के सामने धराशायी हो गया.कोर्ट के सामने कंपनियों ने भारी नुकसान का हवाला देते हुए ट्राई के आदेश को मनमाना तथा गैरकानूनी बताते हुए रद्द करने की मांग की जिसे कोर्ट ने बड़ी सहजता से स्वीकार भी कर लिया.इन सब के बीच मुख्य मुद्दा कॉल ड्राप रोकने का गौण हो चला हैं.अगर हम ट्राई और कंपनियों के दलीलों का मुल्यांकन करें तो एक बात को साफ तौर पर जाहिर होता है कि ट्राई बदले की भावना से काम कर रहा था,ट्राई के पास सिमित अधिकार हैं लेकिन कई दफा ट्राई ने अपने अधिकार सीमाओं का उलंघन किया.जिससे उसका पक्ष कोर्ट में कमजोर हो गया.खैर,सवाल ये उठता है कि फिर ग्राहकों को कॉल ड्राप से मुक्ति कैसे मिले ? सवाल की तह में जाएँ तो कॉल ड्राप आज एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ा है,संचार क्षेत्र में विकास तो दिनों दिन हो रहा लेकिन सेवाओं की गुणवत्ता चरमराती जा रही हैं.मोबाईल ग्राहकों की संख्या में पहले अपेक्षा बहुत बढोत्तरी हुई हैं,किंतु मोबाईल टावरों की संख्या कम होने की वजह से कॉल ड्राप की समस्या का जन्म हुआ हैं,इसके अलावा तकनीकी कारण भी हैं जससे नेटवर्क की समस्या बनी रहती हैं,इसके निवारण के लिए अभी तक ट्राई ने भी कोई दीर्घकालिक उपाय नहीं सुझाएँ हैं.एकबारगी ये मान भी लिया जाए कि कंपनियां उपभोक्ताओं को कॉल ड्राप होने पर मुआवजा देने को तैयार हो जाएँ तो क्या इससे कॉल ड्राप की समस्या खत्म हो जाएगी ?जाहिर है कि मुआवजा का कॉल ड्राप का कोई सरोकार नहीं हैं,उपभोक्ताओं को उसके आर्थिक नुकसान की भरपाई करा देने भर से उसकी समस्या हल नही होता वरन समस्या के मूल जड़ तक पहुँच कर उसका हल निकालना होता हैं, ट्राई का यह आदेश  एक प्रतीकात्मक आदेश था जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया, उपभोक्ताओं को उनके पैसे भले मिल जाते लेकिन कॉल ड्राप की समस्या जस की तस बनीं रहती.ट्राई का यह फैसला निश्चित तौर पर मनमाने ढंग से लिया गया था.अगर ट्राई कॉल ड्राप की समस्या के निवारण के लिए वाकई प्रतिबद्ध हैं तो उसे सभी कंपनियों को ऐसे निर्देश देने चाहिए जिसमें नेटवर्किंग का विस्तार हो,लोगों तक सभी कंपनियों के नेटवर्क आसानी से उपलब्ध हो सकें,आज एक आम ग्राहक से लेकर प्रधानमंत्री तक को अमूमन बात करतें समय नेटवर्क की दिक्कत आने से काल ड्राप की समस्या से गुजरना पड़ता हैं . कोर्ट का ये फैसला भले ही कंपनियों के पक्ष में हो लेकिन टेलीकॉम कम्पनियों को ये नही भूलना चाहिए कि उनका मुख्य दायित्व ग्राहकों को अच्छी सेवा देना हैं,लेकिन वर्तमन समय में मोबाईल कंपनियां में अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर रहीं,जिससे कॉल ड्राप जैसे गंभीर समस्या का जन्म हुआ हैं,जो सीधे तौर पर आम जनता को परेशानी में डाल रखा हैं.अत; इन सब बातों को ध्यान के रखते हुए ट्राई को उपभोक्ताओं को फौरी राहत देने की बजाय कॉल ड्राप की समस्या का दीर्घकालिक उपाय बानने की जरूरत हैं जिसमें टेलीकॉम कंपनियों को भी किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े और उपभोक्ताओं को भी कॉल ड्राप से मुक्ति मिल सकें.

Comments

Popular posts from this blog

भारत माता की जय के नारे लगाना गर्व की बात

      भारत माता की जय के नारे लगाना गर्व की बात -:   अपने घृणित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इनदिनों फिर से चर्चा में हैं.बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए ओवैसी बंधु आए दिन घटिया बयान देते रहतें है.लेकिन इस बार तो ओवैसी ने सारी हदें पार कर दी.दरअसल एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा की भारत माता की जय बोलना जरूरी है,चाहें तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिये,पर मै भारत माता की जय नही बोलूँगा.ऐसे शर्मनाक बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है .इसप्रकार के बयानों से ने केवल देश की एकता व अखंडता को चोट पहुँचती है बल्कि देश की आज़ादी के लिए अपने होंठों पर भारत माँ की जय बोलते हुए शहीद हुए उन सभी शूरवीरों का भी अपमान है,भारत माता की जय कहना अपने आप में गर्व की बात है.इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है कि जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि अपने सियासी हितो की पूर्ति के लिए इस हद तक गिर जाएँ कि देशभक्ति की परिभाषा अपने अनुसार तय करने लगें.इस पुरे मसले पर गौर करें तो कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भाग

लोककल्याण के लिए संकल्पित जननायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं . समाज जीवन में उनकी यात्रा बेहद लंबी और समृद्ध है . इस यात्रा कि महत्वपूर्ण कड़ी यह है कि नरेंद्र मोदी ने लोगों के विश्वास को जीता है और लोकप्रियता के मानकों को भी तोड़ा है . एक गरीब पृष्ठभूमि से निकलकर सत्ता के शीर्ष तक पहुँचने की उनकी यह यात्रा हमारे लोकतंत्र और संविधान की शक्ति को तो इंगित करता ही है , इसके साथ में यह भी बताता है कि अगर हम कठिन परिश्रम और अपने दायित्व के प्रति समर्पित हो जाएँ तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है . 2001 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनते हैं , यहीं से वह संगठन से शासन की तरफ बढ़ते है और यह कहना अतिशयोक्ति   नहीं होगी कि आज वह एक अपराजेय योध्हा बन चुके हैं . चाहें उनके नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव की बात हो अथवा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की बात हो सियासत में नरेंद्र मोदी के आगे विपक्षी दलों ने घुटने टेक दिए है . 2014 के आम चुनाव को कौन भूल सकता है . जब एक ही व्यक्ति के चेहरे पर जनता से लेकर मुद्दे तक टिक से गए थे . सबने नरेंद्र मोदी में ही आशा , विश्वास और उम्मीद की नई किरण देखी और इतिहास

लंबित मुकदमों का निस्तारण जरूरी

     देश के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर बेटे विगत रविवार को मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीशों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए भावुक हो गये.दरअसल अदालतों पर बढ़ते काम के बोझ और जजों की घटती संख्या की बात करतें हुए उनका गला भर आया.चीफ जस्टिस ने अपने संबोधन में पुरे तथ्य के साथ देश की अदालतों व न्याय तंत्र की चरमराते हालात से सबको अवगत कराया.भारतीय न्याय व्यवस्था की रफ्तार कितनी धीमी है.ये बात किसी से छिपी नहीं है,आये दिन हम देखतें है कि मुकदमों के फैसले आने में साल ही नहीं अपितु दशक लग जाते हैं.ये हमारी न्याय व्यवस्था का स्याह सच है,जिससे मुंह नही मोड़ा जा सकता.देश के सभी अदालतों में बढ़ते मुकदमों और घटते जजों की संख्या से इस भयावह स्थिति का जन्म हुआ है.गौरतलब है कि 1987 में लॉ कमीशन ने प्रति 10 लाख की आबादी पर जजों की संख्या 50 करनें की अनुशंसा की थी लेकिन आज 29 साल बाद भी हमारे हुक्मरानों ने लॉ कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की जहमत नही उठाई.ये हक़ीकत है कि पिछले दो दशकों से अदालतों के बढ़ते कामों पर किसी ने गौर नही किया.जजों के कामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई.केसो