Skip to main content

सस्ती लोकप्रियता पाने की कवायद


  देश में कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे है जिसपर व्यापक चर्चा तथा विचार –विमर्श बहुत जरूरी है.मसलन किसानों का हालात दिन –ब-दिन  दयनीय होती जा रही है,देश के अधिकतर राज्य जल संकट से जूझ रहें हैं,देश की शिक्षा व्यस्वथा में सुधार की जरूरत हैं,देश में गरीबों,मजदूरों की हालात खराब होती जा रहीं हैं.बढ़ते महंगाई से आमजन त्रस्त है,ऐसे हमारे पास सैकड़ो मुद्दे है जिसपर हमारे सियासतदान बोलने की जहमत नहीं उठाते.यदि जहमत भी उठाते हैं तो चुनाव के मौके पर,उसके बाद भूल जाते हैं.चाहें वो दल सत्ता पक्ष हो या विपक्ष में,ये आज की राजनीति का गिरता स्तर ही हैं कि हमारे राजनेता आरोप –प्रत्यारोप के इस दौर में निजता पर भी हमला करने से नहीं चुकते.बहरहाल जबसे मोदी सत्ता की कमान संभालें हैं उनके आलोचकों ने हर मुद्दे पर उनकी आलोचना की हैं.लोकतंत्र के मूल्यों को समझे तो सरकार की आलोचना होनी भी चाहिए किंतु आलोचना में तर्क और तथ्य हो,सरकार की नीतियों और योजनाओं की आलोचना होनी चाहिए किंतु मोदी सरकार के दौरान कई ऐसे मामले सामने आयें जहाँ उनके आलोचकों ने विरोध की सारी हदों को पार कर दिया.इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोदी की डिग्री पर सवालिययां निशान लगा रहें हैं,आम आदमी पार्टी का आरोप है की प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री फर्ज़ी हैं,वैसे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समय –समय पर अपने उतावलेपन के कारण मुंह की खातें रहें हैं,कभी जेटली पर मनगढंत आरोप तो कभी केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर केजरीवाल कई दफा अपनी किरकिरी करा चुंके हैं.ताज़ा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाकर केजरीवाल फिर से इनदिनों चर्चा में हैं.ध्यान देने योग्य बात है कि जब समूचा देश अगस्ता वेस्टलेंड डील में हुए घोटालों का सच जानना चाह रहा है ठीक उसी वक्त केजरीवाल ने ये मुद्दा उठाकर इस मसले से लोगो का ध्यान हटाने का भरसक प्रयास किया लेकिन हर बार की अपेक्षा केजरीवाल को अबकी कम सफलता मिली पंरतु हर रोज़ सोशल मीडिया पर केजरीवाल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर नए –नए सवाल खड़े करते रहें. केजरीवाल शुरू से ही आरोपों के बिसाद पर अपनी राजनीति करतें आयें हैं आयें दिन केजरीवाल प्रधानमंत्री से लगाए किसी भी राजनेता पर ऊल –जुलूल आरोप लगा कर मीडिया में बनें रहतें हैं लेकिन ये आरोप केवल दो-चार दिन के लिए होता हैं फिर केजरीवाल नये बवाल के साथ हाजिर हो जातें हैं,दरअसल यह वो दौर हैं जिसमें राजनीतिक सुचिता,मर्यादा हमारे राजनेता ताक पर रख चुंके हैं.जिसमें बतौर मुख्यमंत्री केजरीवाल सबसे ऊपर हैं.किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठाना शोभा देता है ? यह ठीक है कि प्रधानमंत्री की  डिग्री के बारे में लोगों को पता होना चाहिए परंतु केजरीवाल को इस बात को समझना चाहिए कि  प्रधानमंत्री की डिग्री कोई राजनीति का विषय नहीं हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर जो रुख अख्तियार किया हैं वो बेहद शर्मनाक हैं.आम जनता किसी नेता की डिग्री को देखकर अपना मत उसे नहीं देती वरन उसकी योग्यता की पहचान उसकी उपलब्धियों से करती है खैर,आरोप लगाना सबसे सरल काम हैं लेकिन उन आरोपों को सही साबित करता उतना ही कठिन.इस मामूली सी बात को दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं समझ पा रहें हैं.याद होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव में जब पहली दफा केजरीवाल चुनाव मैदान में थे तब उसवक्त की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ तमाम प्रकार के आरोप लगाएं और पर्याप्त सुबूत होनें के दावा किया.आरोपों की सियासत कर के केजरीवाल दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गयें लेकिन शीला दीक्षित पर लगाएं गये सभी आरोप और उनके कथित  भ्रष्टाचार से जुडे सुबूत वाली फाइलें इस वक्त कहाँ हैं.स्थिति जगजाहिर हैं.अत; यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शीला दीक्षित के ऊपर भी केजरीवाल द्वारा लगाए गये सभी आरोप हवाहवाई थे.उस समय की परिस्थिति और अब की परिस्थिति में बहुत अंतर हैं अब केजरीवाल एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं उन्हें अपने पद की मर्यादा के साथ प्रधानमंत्री पद की गरिमा का भी ख्याल रखना चाहियें.जहाँ तक मोदी की डिग्री का सवाल हैं मोदी ने 2014 के आम चुनाव के दौरान बतौर उम्मीदवार जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें जानकारी दी थी कि उन्होंने साल 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय,अहमदाबाद से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी तथा 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचेलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.इस पुरे विवाद की जड़ की बात करें तो एक दिन प्रधानमंत्री की वेबसाइट से डिग्री संबंधी दस्तावेजों को हटा लिया गया उसके बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस पुरे प्रकरण को लेकर बीजेपी और मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी और प्रधानमंत्री की समूची डिग्रीयों को सार्वजनिक करने की मांग करनें लगें.जब यह मामला केंद्रीय सुचना आयोग के पास आया तो उसनें बिना देर किये प्रधानमंत्री की डिग्री की जानकारी देने के निर्देश दिए.केंदीय सुचना आयोग के निर्देश के बाद गुजरात विश्वविद्यालय ने नरेंद्र मोदी की मास्टर्स की डिग्री को सार्वजनिक कर दिया. प्रधानमंत्री  के डिग्री को लेकर केजरीवाल के आरोपों से तिलमिलाई बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर के नरेंद्र मोदी की स्नातक तथा परास्नातक की डिग्री को सार्वजनिक किया और केजरीवाल पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.डिग्री सार्वजनिक होने के बाद  भी आम आदमी पार्टी का रुख में कोई बदलाव नहीं हैं.अब भी केजरीवाल मोदी की डिग्री को फर्जी बतानें के बाज़ नहीं आ रहें हैं.एक के बाद एक मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की हठधर्मिता इस बात तो दर्शाता है कि जो केजरीवाल कहें वही सत्य हैं बाकी सब झूठ.स्वयंभू ईमानदार केजरीवाल की इन ओछी हरकतों से कहीं न कहीं ये बात सिद्ध होती है कि केजरीवाल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए आला पदों पर बैठे लोगों पर बेबुनियाद आरोप लगातें रहतें हैं.जाहिर है कि केजरीवाल सबसे ज्यादा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर लगातें रहतें है बीते कुछ महीनों से हर मसलें पर मोदी की आलोचना करना केजरीवाल का शगल बन गया हैं.परंतु यह विरोध की पराकाष्ठा है कि एक प्रधानमंत्री को अपनी शैक्षणिक योग्यता होते हुए भी प्रमाण देने की आवश्यकता पड़ रहीं हैं.ऐसे निराधार आरोपों से बीजेपी का नहीं अपितु केजरीवाल का ही नुकसान हैं ,अगर केजरीवाल अपनी इन हरकतों से बाज़ नहीं आये तो, वो दिन दूर नहीं जब वो जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

डिजिटल इंडिया को लेकर सरकार गंभीर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी महत्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए सिलिकाँन वैली में तकनीक क्षेत्र की सभी दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की . प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया के उद्दश्यों व लक्ष्यों के बारें इन सभी को बताया.तकनीक जगत सभी शीर्षस्थ कंपनियां मसलन गूगल,माइक्रोसॉफ्ट तथा एप्पल के सीईओ ने भारत सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए, भारत में निवेश को लेकर अपने –अपने प्लानों के दुनिया के सामने रखतें हुए भारत को भविष्य की महाशक्ति बताया है. इन सभी कंपनियों को बखूबी मालूम है कि भारत आज सभी क्षेत्रों  नए- नए आयाम गढ़ रहा है. इसको ध्यान में रखतें हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने भारत के 500 रेलवे स्टेशनों को वाई -फाई से लैस करवाने के साथ 8 भारतीय भाषाओं में इंटरनेट की सुविधा देने की घोषणा की तो वहीँ माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में जल्द ही पांच लाख गावों को कम लागत में ब्रोडबैंड तकनीकी पहुँचाने की बात कही है.इस प्रकार सभी कंपनियों के सीईओ ने भारत को डिजिटल बनाने के लिए हर संभव मदद के साथ इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी से कंधा से कंधा ...

लोकतंत्र पर बड़ा आघात था आपातकाल

  लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को 25 जून की तारीख याद रखनी चाहिए. क्योंकि यह वह दिन है जब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था. आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है , जिसके दाग से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती. इंदिरा गांधी ने समूचे देश को जेल खाने में तब्दील कर दिया था. लोकतंत्र के लिए उठाने वाली हर आवाज को निर्ममता से कुचल दिया जा रहा था, सरकारी तंत्र पूरी तरह राजा के इशारे पर काम कर रहा था. जब राजा शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूँ तो स्वभाविक है कि इंदिरा गांधी पूरी तरह लोकतंत्र को राजतंत्र के चाबुक से ही संचालित कर रही थीं. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी किसी भी तरीके से सत्ता में बने रहना चाहती थी. इसके लिए वह कोई कीमत अदा करने को तैयार थी किन्तु इसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों पर इतना बड़ा आघात होने वाला है शायद इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.   देश में इंदिरा गाँधी की नीतियों के खिलाफ भारी जनाक्रोश था और जयप्रकाश नारायण जनता की आवाज बन चुके थे. जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ रहा था इंदिरा सरकार के उपर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. हर रोज हो रहे प्रदर्...