Skip to main content

आत्महत्या की राह पर बदहाल किसान।



उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिछले 17 साल से भटक रहे लगभग पच्चीस हजार किसानों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामूहिक आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है.मथुरा गोकुल बैराज पीड़ित किसान लगभग 17 साल से मुआवज़े के लिए भटक रहे हैं.पिछले वर्ष नवंबर  में किसानों ने अपने हक के लिए धरना भी दिया था, उसके बदले किसानों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक गोलीबारी और लाठियां बरसाई थीं औरउनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई थी.हद तो तब हो गई जब गरीब किसानों पर प्रशासन ने लूट, डकैती और हत्या जैसे संगीन आरोप लगाकरअन्यायपूर्ण तरिके से 526 किसानों को जेल में डाल दिया था.गोकुल बैराज बाँध में 11 गावं के किसानों की तकरीबन 700 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है, जिससे 943 परिवारों के पच्चीस हजार सदस्य भूमिहीन हो गए हैं.इससे पहले भी इनके परिवारों के लोग पैसे की कमी के कारण बीमारी और भूखमरी के शिकार होकर काल के गाल में समाते रहे हैं. प्रशासन के आकलन के अनुसार किसानों की मुआवजा राशि 800 करोड़ है लेकिन इन किसानों की सुध न तो प्रशासन ले रहा और न ही शासन.17 साल से यह समस्या नौकरशाही और सियासत के मकड़जाल में फंसकर विकराल रूप धारण कर लिया है.फलस्वरूप किसानों ने ये घातक कदम उठाने का फैसला लिया है.किसानों की आत्महत्या की फेहरिस्त हर रोज़ बढती जा रही है,फिर भी सरकार इस मसले पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आकड़े को देखें तो हमारे देश में अन्नदाताओं की हालत का पता चलता है.31 मार्च 2013 तक के आकड़े बताते है कि 1995 से अब तक 2,96 438किसानों ने ये घातक कदम मजबूरन उठाया है, इन 18 सालों के दरमियान  यूपीए के हाथ में भी सत्ता रही तो वहीँ कुछ साल एनडीए ने भी सत्ता का स्वाद चखा, हुकुमत बदली लेकिन किसानों के हालात में सुधार नहीं हुआ.इस कृषि प्रधान देश में कृषि और किसान कितने मुश्किलों से गुज़र रहे हैं.किसानों की बदहाली का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 18 वर्षो में लगभग तीन लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं फिर भी सरकार मौन रहती हैं,जो अन्नदाता दुसरों के पेट को भरता है आज उसी अन्नदाता की सुध लेने वाला कोई नहीं,किसान उर्वरक के बढ़ते दामों से परेशान है तो, कभी नहर में पानी न आने से परेशान है और अब तो मौसम भी किसानों पर बेरहम हो गयी है, बेमौसम बरसात और बाढ़ ने किसानों को तबाह कर दिया है .आखिर गरीब किसान किस पर भरोसा करे. सरकार किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए ऋण माफी,बिजली बिल माफी समेत कई राहत पैकेज आदि तो देती रहती है,परन्तु ये भी उन्हें समय पर नहीं मिलता ,न कि उनकी समस्याओं का स्थानीय समाधान. भारत सरकार किसानों की समस्या का स्थानीय समाधान क्यों नहीं ढूढ़ती इस यक्ष प्रश्न का सटीक जबाब सरकार के पास नहीं है.भारत वह देश है जहां की दो-तिहाई आबादी विशुद्ध रूप से खेती पर निर्भर है.लेकिन इन विकट समस्याओं से किसान इस कदर तंग आ गया है कि वो खेती छोड़ना चाहता है ,एनएसएसओ के आकड़े पर गौर करे तो 42  फीसदी  किसान खेती हमेशा के लिए छोड़ने को तैयार हैं लेकिन विकल्प न होने के कारण वे खेती करने के लिए मजबूर हैं.एक कृषि प्रधान देश में कृषि मजबूरी बस की जा रही है इससे बड़ा दुर्भाग्य देश के लिए और क्या हो सकता है .आज़ादी के इतने सालों के बाद भी किसान अपनी किस्मत सहारे अपनी जिन्दगी जीने को मजबूर है.समय से वर्षा नहीं हुई तो फसल चौपट होने का डर तथा बेमौसम बरसात का डर बाढ़ से फसल डूब जाने की चिंता आज भी किसानों को सोने नहीं देती .देश में चाहे कितने बांध और नहरें क्यों ना बनी हों लेकिन तीन-चौथाई किसान आज भी इंद्र देवता की मेहरबानी को ही अपना नसीब मानते हैं.प्रधानमंत्री को यह एहसास भी होना चाहिए कि उनके द्वारा चलाई गई योजनायें भी किसानों तक ठीक से नहीं पहुंच रही हैं.सरकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब किसानों, मजदूरों को केवल सुनाई देती हैं, उन तक पहुंचती नहीं.प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार को हर सरकार से अलग रखते है अब ये देखने वाली बात होगी की मोदी योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए क्या करते है.उल्लेखनीय है कि  सरकार मुआवजे की घोषणा तो कर देती है लेकिन किसानों तक मुआवज़ा पहुंचते–पहुंचते काफी लंबा वक्त गुज़र जाता है और किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट के थक जाता है और हार मान लेता है.फलस्वरूप आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाता है.बहरहाल,सरकार ने भले ही जनधन योजना के जरिये 13 करोड़ से अधिक खाते खोल दिए हों और आधर कार्ड के जरिये किसानों से सीधे सम्पर्क साधने की बात कह रही हो पर,जमीनी हकीकत इससे परे है.किसानों के लिए वही पुरानी लंबी और लचर व्यवथाबनी हुई है.क्या मोदी कुछ ऐसा बड़ा फैसला लेंगे जिससे किसान आत्महत्या जैसे कदम न उठाये.क्या मोदी कुछ ऐसा करेंगे जिससे किसानों तक सीधे सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा या योजना का लाभ आसानी से मिल सके ताकि किसान आत्महत्या जैसा निर्णय लेने को मजबूर न हो.प्रधानमंत्री हर रोज़ एक- एक कानून खत्म करने की बात तो करते हैं,अच्छा होगा की मोदी कानून के साथ कृषि के क्षेत्र में जो किसानों की जटिलता है उसे खत्म करें .राजनेताओं के लम्बे –चौड़े वादे सुन –सुन कर किसान त्रस्त आ चुके हैं.हर एक राजनीतिक दल सत्ता को पाने के लिए किसानों के हित में बात करते हैं परन्तु  चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं. मोदी ने भी किसानों के लिए बड़े –बड़े वायदें किये हैं,इस सरकार से किसानों को बहुत उम्मीदें हैं.अबसमय आ गया है कि मोदी किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरें .किसानों को आत्महत्याओं से बचाने के लिए सरकार को गंभीर होने की जरूरत है उन समस्याओं का निवारण करना सरकार की पूर्णतया जिम्मेदारी है,जिसके चलते किसान आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं ,ऐसे गंभीर विषय पर सरकार को जल्द से जल्द कोई बड़ा फैसला लेने की जरूरत है साथ ही सरकार को इन बातों का ख्याल भी रखना चाहिए कि किसानों को बिजली, खाद,पानी के साथ – साथ सरकार द्वारा मिल रहे मुआवज़े  तथा योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके.

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

पठानकोट हमला पाक का रिटर्न गिफ्ट

       दोस्ती के लायक नही पाकिस्तान आदर्श तिवारी -   जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था वही हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पाकिस्तान का फिर नापाक चेहरा हमारे समाने आया है.भारत बार –बार पाकिस्तान से रिश्तों में मिठास लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.लेकिन कहावत है ताली दोनों हाथो से बजती है एक हाथ से नही.पाकिस्तान की तरफ से आये दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन ,गोली –बारी को नजरअंदाज करते हुए भारत पाकिस्तान से अच्छे संबध बनाने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है.भारत की कोशिश यहीं तक नही रुकी हमने उन सभी पुराने जख्मों को भुला कर पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन पाक परस्त आतंकियों ने आज हमे नये जख्म दिए है गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख इस नये साल में पाक को आतंक मुक्त होने का दावा कर रहें है.वही पठानकोट में एयरफोर्स बेस हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंक विरोधी सभी दावों की पोल खोल दिया.ये पहली बार नही है जब पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर देखने को मिला हो पाकिस्तान के नापाक मंसूबो की एक...

कश्मीर की उलझन

  कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में वाक् युद्ध चलता रहा है लेकिन अब मामला गंभीर हो गया है.भारत सरकार ने भी कश्मीर को साधने की नई नीति की घोषणा की जिससे पाक बौखला उठा है.यूँ तो पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नहीं आता. जब भी उसे किसी वैश्विक मंच पर कुछ बोलने का अवसर मिलता है तो वह कश्मीर का राग अलापकर मानवाधिकारों की दुहाई देते हुए भारत को बेज़ा कटघरे में खड़ा करने का कुत्सित प्रयास करता है. परंतु अब स्थितयां बदल रहीं हैं,कश्मीर पर भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए गुलाम कश्मीर में पाक सेना द्वारा किये जा रहे जुर्म पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. साथ ही गुलाम कश्मीर की सच्चाई सबके सामने लाने की बात कही है. गौरतलब है कि पहले संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर पर बात होगी लेकिन गुलाम कश्मीर पर, इसके बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. जब हम जम्मू–कश्मीर की बात करते हैं तो राज्य के चारों भागों जम्मू ,कश्मीर ,लद्दाख और गुलाम कश्मीर की बात करते हैं...