Skip to main content

जीवन स्तर की चिंताजनक तस्वीर

    ब्रिटेन के हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा दुनिया के तमाम एशियाई और योरोपीय आदि देशों के नागरिकों के  जीवन स्तर और सुविधाओं के आधार पर एक सर्वेक्षण किया गया है. सर्वेक्षण  में आये परिणाम के मुताबिक बेहतर जीवन स्तर के मामले में जर्मनी सबसे आगे है जबकि कांगो के लोगों का जीवन स्तर दुनिया के सभी देशों से बदतर है. इस सूची में भारत को टॉप सौ देशों में भी जगह नही दी गई है. भारत इस सूची में 102वें पायदान पर है,  दरअसल इस सर्वे के लिए हेनली एंड पार्टनर्स ने जो मानक तैयार किये थे, वो सभी देशों के लिए एक समान न होकर भिन्न–भिन्न थे. मुख्य रूप से जिस आधार पर रैंकिंग दी गई उसमें स्वास्थ्य नीति, शिक्षा, अर्थव्यवस्था तथा शांति और स्थिरता मुख्य थे. इन सभी मानकों पर जर्मनी अव्वल रहा और पहली रैंक पर कब्जा जमाया. इस सर्वेक्षण में शीर्ष 20 देशों में यूरोपीय देशों का दबदबा है. कुल मिलाकर समूचे सर्वेक्षण के आधार की बात करें तो दुनिया के तमाम देशों के नागरिकों को प्राप्त   बुनियादी सुविधाओं को केंद्र में रखते हुए यह सर्वे किया गया है. इस सर्वेक्षण को अगर भारत के परिदृश्य में समझें तो हमें इसे स्वीकारना में कोई गुरेज नही होना चाहिए. हालांकि सर्वेक्षण के उन आधारों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिनके संदर्भ में भारत की स्थिति का मूल्यांकन बहुत न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता. वैसे, मुख्यतः अगर शिक्षा, स्वास्थ्य, शांति आदि आधारों की बात करें तो इन स्तरों पर भारत की स्थिति को निश्चित ही हम उसमें यूरोपीय देशों के मुकाबले काफी पीछे हैं. हालांकि शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के हालात को सुधारने व मजबूत करने के लिए भारत की सरकारों द्वारा तमाम योजनाएं, कार्यक्रम एवं नीतियां बनाई एवं संचालित की जाती रही हैं. ऐसे में, अगर हम भारत को योजनाओं का देश कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. आज़ादी के बाद से अबतक स्वास्थ्य, शिक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हजारों योजनायें हमारे सत्ताधीशों ने चलाई लेकिन योजनाओं को धरातल पर ठीक से उतारने का काम किसी सरकार ने नहीं किया. ये स्थिति अभी तक ऐसी  ही चली आ रही है हमारी सरकारें योजनायें तो ला रहीं हैं किंतु उस योजना का लाभ व्यक्ति तक पहुँचाने में पूरी तरह से सफल नहीं रही हैं. हैरान करने वाली बात है कि किसी भी सरकार ने योजनाओं की विफलता पर कभी ध्यान नहीं दिया. आज भारत में शिक्षा को लेकर तमाम प्रकार की योजनाएं चल रहीं हैं. मसलन वर्ष 2001 में सर्व शिक्षा अभियान, उसके बाद अधिकाधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए संचालित मिड-डे-मिल योजना तथा वर्ष 2009 में संसद द्वारा ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ आदि योजनाएं हैं जिन्हें देश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. शिक्षा का अधिकार के तहत 6 से 14 साल की उम्र के बीच हे बच्चे को मुफ्त  और अनिवार्य शिक्षा देने की बात कही गई. बावजूद  इन सबके हम अन्य विकसित देशों की अपेक्षा शिक्षा के  मामले में पिछड़े हैं. उच्च शिक्षा में भी हमारें पास प्रकार के शिक्षण संस्थान व टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं हैं, जो यूरोपीय देशों में प्राथमिक शिक्षा के लिए उपलब्ध हैं. इसका एक दुष्परिणाम हम देख सकतें हैं कि हमारे युवा बड़ी संख्या में शिक्षा के लिए विदेशों का रुख कर रहे हैं. इसी तरह अगर हम स्वास्थ्य व चिकित्सा से क्षेत्र में देखें तो यहाँ स्थिति और बदतर है. चिकित्सा के नाम सरकार सौ से अधिक योजनाओं की घोषणा एक साथ करती हैं किंतु इन योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से नही पर पाती. सरकार ने ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अप्रेल 2005 में  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की जिसका उद्देश्य महिलाओं ,बच्चों के साथ–साथ वंचित वर्गों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करना था किंतु यह योजना भी जमीनी स्तर पर बहुत ज्यादा कारगर नही हुई. इस सर्वे में हमारा पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण हमारे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की विफलता है,यूरोपीय देशों में किसी भी योजना का सीधा लाभ जनता को मिलता है जनता भी उसमें सरकार का पूरा सहयोग करती हैं परंतु, हमारे यहाँ  स्थिति इसके विपरीत है यहाँ किसी भी योजना को पारदर्शिता के साथ लागू करना सबसे बड़ी चुनौती रहती है उसके बाद जनता को सरकार की ढेर सारी योजनाओं को लेकर जानकारी नहीं होती.इस सर्वे में एक बिंदु शांति और स्थिरता भी है, इस बिंदु पर तो भारत की स्थिति काफी हद तक अच्छी है. चूंकि दक्षिण एशिया में तो कम से कम भारत को काफी शांतिपूर्ण देश ही कहा जा सकता है. ऐसे में सर्वे एजंसी ने शांति और स्थिरता के आधार पर भारत की स्थिति को बहुत अच्छा क्यों नहीं माना है, ये समझ से परे है. यहाँ तक अमेरिका को भी शांति व स्थिरता बनाएं रखने के मामले में उसे 30वें नंबर पर रखा गया है. वैसे गौर करें तो दक्षिण एशिया में तो भारत उक्त  मुलभुत सुविधाओं के मामले में  अन्य एशियाई देशों की अपेक्षा एक हद तक बेहतर स्थिति में हैं, ये बात संतोषजनक है किंतु इस सर्वेक्षण में भारत का दुनिया के सौ देशों में अपनी जगह न बनाना एक चिंताजनक स्थिति को दिखता है. अब ऐसी स्थिति में तो भारत का वैश्विक महाशक्ति या विश्वगुरु बनने का स्वप्न बहुत दूर की कौड़ी ही नज़र आता है.


                      

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

पठानकोट हमला पाक का रिटर्न गिफ्ट

       दोस्ती के लायक नही पाकिस्तान आदर्श तिवारी -   जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था वही हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पाकिस्तान का फिर नापाक चेहरा हमारे समाने आया है.भारत बार –बार पाकिस्तान से रिश्तों में मिठास लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.लेकिन कहावत है ताली दोनों हाथो से बजती है एक हाथ से नही.पाकिस्तान की तरफ से आये दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन ,गोली –बारी को नजरअंदाज करते हुए भारत पाकिस्तान से अच्छे संबध बनाने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है.भारत की कोशिश यहीं तक नही रुकी हमने उन सभी पुराने जख्मों को भुला कर पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन पाक परस्त आतंकियों ने आज हमे नये जख्म दिए है गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख इस नये साल में पाक को आतंक मुक्त होने का दावा कर रहें है.वही पठानकोट में एयरफोर्स बेस हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंक विरोधी सभी दावों की पोल खोल दिया.ये पहली बार नही है जब पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर देखने को मिला हो पाकिस्तान के नापाक मंसूबो की एक...

कश्मीर की उलझन

  कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में वाक् युद्ध चलता रहा है लेकिन अब मामला गंभीर हो गया है.भारत सरकार ने भी कश्मीर को साधने की नई नीति की घोषणा की जिससे पाक बौखला उठा है.यूँ तो पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नहीं आता. जब भी उसे किसी वैश्विक मंच पर कुछ बोलने का अवसर मिलता है तो वह कश्मीर का राग अलापकर मानवाधिकारों की दुहाई देते हुए भारत को बेज़ा कटघरे में खड़ा करने का कुत्सित प्रयास करता है. परंतु अब स्थितयां बदल रहीं हैं,कश्मीर पर भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए गुलाम कश्मीर में पाक सेना द्वारा किये जा रहे जुर्म पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. साथ ही गुलाम कश्मीर की सच्चाई सबके सामने लाने की बात कही है. गौरतलब है कि पहले संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर पर बात होगी लेकिन गुलाम कश्मीर पर, इसके बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. जब हम जम्मू–कश्मीर की बात करते हैं तो राज्य के चारों भागों जम्मू ,कश्मीर ,लद्दाख और गुलाम कश्मीर की बात करते हैं...