Skip to main content

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

   
एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द सॉरी...ही निकलता था और मेरे अंदर का गुस्सा (जो दिखावें के लिए था ) और ज्यादा उफान पर हो जाता, परन्तु वो अपने हजार कामों का ब्यौरा देकर और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ मेरी  तरफ देखकर मुझे अपना गुलाम बना लेती.  मै भी उसकी गुलामी में अपनी आज़ादी ही समझता था और उसको अपने आप को ये कहते हुए समर्पण कर देता कि प्यार समर्पण ही है, मेरा गुस्सा तब उस मोम की तरह हो जाता जो सूर्य  के पास जाना  चाहता  हो, परन्तु सूर्य की  एक किरण मात्र से ही घुल जाए. मै भी वहां उस मोम की तरह ही अपने आप को महसूस करता और पिघल जाता. फिर हम एक दूसरे  की  बातों के खो जाते, उस वक्त समूची दुनिया में यही लगता था हम दोनों के सिवाए कोई नही. कमबख़्त समय भी न...जब वो साथ होती तो कुछ जल्दी ही घड़ी की सुइयां अपनी परिक्रम पूरी कर लेती थी. बहरहाल एक दिन चली गई वो मुझे छोड़ कर बिना बताए. मै पूरी तरह बिखर गया, उसकी यादों में डूबा रहता था. सुबह कब और शाम कब, कुछ पता ही नहीं चलता, इस कदर मदहोशियों का आलम था. मै हारने वाला नही था फिर से अपने कैरियर  और फ्यूचर की ओर मैंने  झांकना शुरु किया और सम्भला, क्योकिं अभी पूरी जिन्दगी मेरे सामने पड़ी है...जिन्दगी  महज़ जज्बातों और बातों से चलना मुस्किल है. अब मैं ये भी  समझ गया हूँ कि हमारा अफसाना अंजाम तक नहीं पहुँच सकता था, और ये अच्छा ही हुआ कि हम अपनी–अपनी राहों में आगे बढ़ गये. पर तुम्हारी याद अब भी नहीं जाती. यादें इंसान को कमजोर बनाती है, पर मैं समय के अनुसार मजबूत होता गया हूँ. वैसे भी तुम्हारा आना और जाना एक सपने की तरह था और सपने को सहेजा नहीं जाता, वो आतें है और दिल के मलबे में दबी यादों को झकझोर के कर चलें जाते हैं.शिकायत तुमसे भी है और इस भूकम्प से भी जिसके आने से बड़ी–बड़ी इमारते और न जाने क्या–क्या मलबे में खो जाता  है. काश! ये कमबख्त याद इस भूकम्प में मलबे में दब जाती।

तहलका में प्रकाशित 

Comments

स्मृतियाँ साथ चलती हैं :(
बहुत ही सुन्दर कल्पना...यादों के झरोखे से वर्तमान का जुड़ाव
Unknown said…
.जिन्दगी महज़ जज्बातों और बातों से चलना मुस्किल है. क्या खूब कहा मित्र.
शानदार दोस्त,वास्तविकता का ऐसा वर्णन की आँखों में नमी का आना।
This comment has been removed by the author.
Pankaj said…
भैया क्या अनूठा एवं वास्तविक चित्रण किया है। वाह्ह

Popular posts from this blog

लोकतंत्र पर बड़ा आघात था आपातकाल

  लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को 25 जून की तारीख याद रखनी चाहिए. क्योंकि यह वह दिन है जब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था. आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है , जिसके दाग से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती. इंदिरा गांधी ने समूचे देश को जेल खाने में तब्दील कर दिया था. लोकतंत्र के लिए उठाने वाली हर आवाज को निर्ममता से कुचल दिया जा रहा था, सरकारी तंत्र पूरी तरह राजा के इशारे पर काम कर रहा था. जब राजा शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूँ तो स्वभाविक है कि इंदिरा गांधी पूरी तरह लोकतंत्र को राजतंत्र के चाबुक से ही संचालित कर रही थीं. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी किसी भी तरीके से सत्ता में बने रहना चाहती थी. इसके लिए वह कोई कीमत अदा करने को तैयार थी किन्तु इसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों पर इतना बड़ा आघात होने वाला है शायद इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.   देश में इंदिरा गाँधी की नीतियों के खिलाफ भारी जनाक्रोश था और जयप्रकाश नारायण जनता की आवाज बन चुके थे. जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ रहा था इंदिरा सरकार के उपर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. हर रोज हो रहे प्रदर्...

लोकतंत्र के लिए चुनौती बनतीं ममता

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चार चरण के मतदान हो चुके हैं, पांचवें चरण का मतदान होने वाला है, लेकिन इस बीच कई ऐसी घटनाएँ सामने आईं हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों को चोट पहुंचाने के साथ तृणमूल कांग्रेस की हताशा को भी प्रदर्शित करती हैं. हिंसा लोकतंत्र में जायज नहीं है हम इस लाइन को दोहराते आए हैं. दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल में कोई चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होता है. यह क्रूर सत्य तो है ही इसके साथ हमारी लोकतंत्र की विफलता में से एक भद्दा उदाहरण भी है. बंगाल की राजनीतिक तासीर ऐसी रही है हम ऐसी बचकानी बातें करके अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं. सवाल, चुनाव आयोग कि तैयारियों   को लेकर भी उठ रहे हैं कि आखिर शांतिपूर्ण मतदान के उनके दावे   हवाहवाई क्यों नजर आ रहे हैं. बहरहाल, राजनीतिक हिंसा के साथ-साथ आज कई ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिसका बिन्दुवार विश्लेषण करने के उपरांत हम ऐसे परिणाम तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे, जो सत्य के करीब हो.   पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय हिंसा मतदाताओं को वोट डालने से रोकती है हमें इसके एक बारीकी पक्ष को समझना पड़ेगा दरअसल, यह हि...