Skip to main content

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

   
एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द सॉरी...ही निकलता था और मेरे अंदर का गुस्सा (जो दिखावें के लिए था ) और ज्यादा उफान पर हो जाता, परन्तु वो अपने हजार कामों का ब्यौरा देकर और एक प्यारी सी मुस्कान के साथ मेरी  तरफ देखकर मुझे अपना गुलाम बना लेती.  मै भी उसकी गुलामी में अपनी आज़ादी ही समझता था और उसको अपने आप को ये कहते हुए समर्पण कर देता कि प्यार समर्पण ही है, मेरा गुस्सा तब उस मोम की तरह हो जाता जो सूर्य  के पास जाना  चाहता  हो, परन्तु सूर्य की  एक किरण मात्र से ही घुल जाए. मै भी वहां उस मोम की तरह ही अपने आप को महसूस करता और पिघल जाता. फिर हम एक दूसरे  की  बातों के खो जाते, उस वक्त समूची दुनिया में यही लगता था हम दोनों के सिवाए कोई नही. कमबख़्त समय भी न...जब वो साथ होती तो कुछ जल्दी ही घड़ी की सुइयां अपनी परिक्रम पूरी कर लेती थी. बहरहाल एक दिन चली गई वो मुझे छोड़ कर बिना बताए. मै पूरी तरह बिखर गया, उसकी यादों में डूबा रहता था. सुबह कब और शाम कब, कुछ पता ही नहीं चलता, इस कदर मदहोशियों का आलम था. मै हारने वाला नही था फिर से अपने कैरियर  और फ्यूचर की ओर मैंने  झांकना शुरु किया और सम्भला, क्योकिं अभी पूरी जिन्दगी मेरे सामने पड़ी है...जिन्दगी  महज़ जज्बातों और बातों से चलना मुस्किल है. अब मैं ये भी  समझ गया हूँ कि हमारा अफसाना अंजाम तक नहीं पहुँच सकता था, और ये अच्छा ही हुआ कि हम अपनी–अपनी राहों में आगे बढ़ गये. पर तुम्हारी याद अब भी नहीं जाती. यादें इंसान को कमजोर बनाती है, पर मैं समय के अनुसार मजबूत होता गया हूँ. वैसे भी तुम्हारा आना और जाना एक सपने की तरह था और सपने को सहेजा नहीं जाता, वो आतें है और दिल के मलबे में दबी यादों को झकझोर के कर चलें जाते हैं.शिकायत तुमसे भी है और इस भूकम्प से भी जिसके आने से बड़ी–बड़ी इमारते और न जाने क्या–क्या मलबे में खो जाता  है. काश! ये कमबख्त याद इस भूकम्प में मलबे में दब जाती।

तहलका में प्रकाशित 

Comments

स्मृतियाँ साथ चलती हैं :(
बहुत ही सुन्दर कल्पना...यादों के झरोखे से वर्तमान का जुड़ाव
Unknown said…
.जिन्दगी महज़ जज्बातों और बातों से चलना मुस्किल है. क्या खूब कहा मित्र.
शानदार दोस्त,वास्तविकता का ऐसा वर्णन की आँखों में नमी का आना।
This comment has been removed by the author.
Pankaj said…
भैया क्या अनूठा एवं वास्तविक चित्रण किया है। वाह्ह

Popular posts from this blog

भारत माता की जय के नारे लगाना गर्व की बात

      भारत माता की जय के नारे लगाना गर्व की बात -:   अपने घृणित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इनदिनों फिर से चर्चा में हैं.बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए ओवैसी बंधु आए दिन घटिया बयान देते रहतें है.लेकिन इस बार तो ओवैसी ने सारी हदें पार कर दी.दरअसल एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा की भारत माता की जय बोलना जरूरी है,चाहें तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिये,पर मै भारत माता की जय नही बोलूँगा.ऐसे शर्मनाक बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है .इसप्रकार के बयानों से ने केवल देश की एकता व अखंडता को चोट पहुँचती है बल्कि देश की आज़ादी के लिए अपने होंठों पर भारत माँ की जय बोलते हुए शहीद हुए उन सभी शूरवीरों का भी अपमान है,भारत माता की जय कहना अपने आप में गर्व की बात है.इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है कि जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि अपने सियासी हितो की पूर्ति के लिए इस हद तक गिर जाएँ कि देशभक्ति की परिभाषा अपने अनुसार तय करने लगें.इस पुरे मसले पर गौर करें तो कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भाग

लोककल्याण के लिए संकल्पित जननायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं . समाज जीवन में उनकी यात्रा बेहद लंबी और समृद्ध है . इस यात्रा कि महत्वपूर्ण कड़ी यह है कि नरेंद्र मोदी ने लोगों के विश्वास को जीता है और लोकप्रियता के मानकों को भी तोड़ा है . एक गरीब पृष्ठभूमि से निकलकर सत्ता के शीर्ष तक पहुँचने की उनकी यह यात्रा हमारे लोकतंत्र और संविधान की शक्ति को तो इंगित करता ही है , इसके साथ में यह भी बताता है कि अगर हम कठिन परिश्रम और अपने दायित्व के प्रति समर्पित हो जाएँ तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है . 2001 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनते हैं , यहीं से वह संगठन से शासन की तरफ बढ़ते है और यह कहना अतिशयोक्ति   नहीं होगी कि आज वह एक अपराजेय योध्हा बन चुके हैं . चाहें उनके नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव की बात हो अथवा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की बात हो सियासत में नरेंद्र मोदी के आगे विपक्षी दलों ने घुटने टेक दिए है . 2014 के आम चुनाव को कौन भूल सकता है . जब एक ही व्यक्ति के चेहरे पर जनता से लेकर मुद्दे तक टिक से गए थे . सबने नरेंद्र मोदी में ही आशा , विश्वास और उम्मीद की नई किरण देखी और इतिहास

लंबित मुकदमों का निस्तारण जरूरी

     देश के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर बेटे विगत रविवार को मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीशों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए भावुक हो गये.दरअसल अदालतों पर बढ़ते काम के बोझ और जजों की घटती संख्या की बात करतें हुए उनका गला भर आया.चीफ जस्टिस ने अपने संबोधन में पुरे तथ्य के साथ देश की अदालतों व न्याय तंत्र की चरमराते हालात से सबको अवगत कराया.भारतीय न्याय व्यवस्था की रफ्तार कितनी धीमी है.ये बात किसी से छिपी नहीं है,आये दिन हम देखतें है कि मुकदमों के फैसले आने में साल ही नहीं अपितु दशक लग जाते हैं.ये हमारी न्याय व्यवस्था का स्याह सच है,जिससे मुंह नही मोड़ा जा सकता.देश के सभी अदालतों में बढ़ते मुकदमों और घटते जजों की संख्या से इस भयावह स्थिति का जन्म हुआ है.गौरतलब है कि 1987 में लॉ कमीशन ने प्रति 10 लाख की आबादी पर जजों की संख्या 50 करनें की अनुशंसा की थी लेकिन आज 29 साल बाद भी हमारे हुक्मरानों ने लॉ कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की जहमत नही उठाई.ये हक़ीकत है कि पिछले दो दशकों से अदालतों के बढ़ते कामों पर किसी ने गौर नही किया.जजों के कामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई.केसो