Skip to main content

मोदी का काट ढूढे बगैर कांग्रेस का उद्धार नहीं

 मोदी का काट ढूढे बगैर कांग्रेस का उद्धार नहीं 
कांग्रेस आज अपनी विफलताओं  से इस कद्र घिर गई है भाजपा अब इनके राजघरानो के नेताओं में सेंध लगाने की कोशिस कर रही है, ये स्थिति आई क्यों !क्या कांग्रेस इसपर मंथन करेगी !दरअसल, लोकसभा चुनाव से निरंतर कांग्रेस अपनी लोकप्रियता खो रही है. असल मायने कांग्रेस की लोकप्रियता पिछले साल दिसम्बर माह में हुए विधानसभा चुनाव से ही गिर  रही है.उसके बाद लोकसभा चुनाव से कांग्रेस को अभी तक के चुनावों में  लगातार मुह की खानी पड़ रही है.इसका एक बड़ा कारण है कि कांग्रेस कभी ईमानदारी से आत्ममंथन नहीं करती.अभी तक  कांग्रेस हार के बाद कमेटी तो  गठित करती है,लेकिन इसका निर्णय हमेसा की तरह बेईमानी वाला होता है. न की ईमानदारी व निष्पक्,.कांग्रेस के आला नेताओं को अब ये बात समझनी चाहिए कि अगर पार्टी को फिर सफलता के रस्ते पर लाना है.तो उसे हर एक कड़ा फैसला लेना होगा,हर परिवर्तन करना होगा जो  पार्टी के हित में हो.कांग्रेस शुरू से गांधी -नेहरु परिवारवाद से ग्रस्त रही है.अब समय आ गया है जब पार्टी परिवारवाद से मुक्त कर दिया जाए और कांग्रेस के और किसी आला नेता को पार्टी की कमान सौप दी जाए.जो जनता की नब्ज को पहचान सके तथा जमीन से जुडा हुआ व्यक्ति हो,अगर पार्टी ऐसे व्यक्ति को को अध्यक्ष बनाती है तो इससे कांग्रेस  व देश की जनता मेंकांग्रेस के प्रती  कई सकारात्मक भाव पहुचेगा .पहला तो  उनके कार्यकर्ताओं में भी एक नये उर्जा का संचार होगा जो लगातार मिल रही पराजय से शिथिल पड़ गई है.सबसे बड़ा आरोप जो पार्टी पर हमेसा लगता आ रहा है वो है परिवारवाद,इससे कहीं न कहीं पार्टी इस आरोप से भी बच सकती है.लोकसभा चुनाव के बाद भी पार्टी ने कोई बदलाव नहीं किया जिसकी उसे जरूरत थी .अगर उसी समय पार्टी कोई बड़ा बदलाव  को होती तो शायद नतीजे कुछ पक्ष में हो सकते थे, हरियाणा,महाराष्ट्र और अब झारखंड तथा जम्मू कश्मीर में भी पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है,फिर भी अभी तक पार्टी ने कोई बड़े बदलाव के संकेत नहि दिए है,इसका सबसे बड़ा कारण ये भी है कि कांग्रेस के अदद कुछ नेताओं को छोड़ दिया जाए तो पार्टी का एक बड़ा तबका एक परिवार की चापलूसी कर अपना काम निकाल लेना चाहता है. और पार्टी में बने रहना चाहता है.ये एक बड़ा कारण है कांग्रेस की पराजय का .वही दूसरी तरफ अगर विपक्षी दल भाजपा पर गौर करे तो ये पार्टी इन दिनों जीत के विजय रथ पर सवाल है और बडी  बात ये है की इस विजय की निरंतरता भी बरकरार है.अगर इन दोनों दलों की तुलना एक दुसरे से करे तो इनदिनों भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन व  व मोदी की लोकप्रियता  के आगे कांग्रेस की लोकप्रियता बहुत कम है.कांग्रेस  को खोई हुई लोकप्रियता तथा अपनी खोई हुई जमीन  हासिल करने में अभी कितना वक्त लगेगा अभी ये भी कहना बेईमानी होगी.क्योंकि इन दिनों बीजेपी के मुख्य चेहरा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और तथा कथित  मोदी लहर अभी बरकार है.कांग्रेस को अगर अपना खोया हुआ जनाधार  वापस पाना है तो इस चेहरा का काट ढूढ़ने की कवायद शुरू कर देनी चाहिए,पार्टी को नये चेहरे की दरकार है ,कांग्रेस के कई आला नेता राहुल को अध्यक्ष बानने की मांग कर रहे है, पर उन्हें ये भी गौर करना चाहिए कि लोकसभा के साथ  और राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में राहुल ही पार्टी के मुख्य चेहरा थे.जिसे जनता से सिरे से ख़ारिज कर दिया.ये कांग्रेस का वही तबका है जो चापलूसी कर पार्टी में अपने ओहदे पर बना रहना चाहता है.अगर अब कांग्रेस परिवारवाद से मुक्ति के साथ कोई बड़ा फैसला नहीं करती तो १३० वर्ष पुरानी पार्टी की अस्मिता खत्म होने तथा भविष्य में सफलता मिलेगी इसकी भी कोई गारंटी नही है.अगर पार्टी अभी कुछ बदलाव करती है तो हालही में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है,बदलाव से पार्टी के कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा तथा जनता भी इसके प्रती सकारत्मक रुख अपना सकती है.जो पार्टी के हित में होगा .

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

डिजिटल इंडिया को लेकर सरकार गंभीर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी महत्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए सिलिकाँन वैली में तकनीक क्षेत्र की सभी दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की . प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया के उद्दश्यों व लक्ष्यों के बारें इन सभी को बताया.तकनीक जगत सभी शीर्षस्थ कंपनियां मसलन गूगल,माइक्रोसॉफ्ट तथा एप्पल के सीईओ ने भारत सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए, भारत में निवेश को लेकर अपने –अपने प्लानों के दुनिया के सामने रखतें हुए भारत को भविष्य की महाशक्ति बताया है. इन सभी कंपनियों को बखूबी मालूम है कि भारत आज सभी क्षेत्रों  नए- नए आयाम गढ़ रहा है. इसको ध्यान में रखतें हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने भारत के 500 रेलवे स्टेशनों को वाई -फाई से लैस करवाने के साथ 8 भारतीय भाषाओं में इंटरनेट की सुविधा देने की घोषणा की तो वहीँ माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में जल्द ही पांच लाख गावों को कम लागत में ब्रोडबैंड तकनीकी पहुँचाने की बात कही है.इस प्रकार सभी कंपनियों के सीईओ ने भारत को डिजिटल बनाने के लिए हर संभव मदद के साथ इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी से कंधा से कंधा ...

लोकतंत्र पर बड़ा आघात था आपातकाल

  लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को 25 जून की तारीख याद रखनी चाहिए. क्योंकि यह वह दिन है जब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था. आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है , जिसके दाग से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो सकती. इंदिरा गांधी ने समूचे देश को जेल खाने में तब्दील कर दिया था. लोकतंत्र के लिए उठाने वाली हर आवाज को निर्ममता से कुचल दिया जा रहा था, सरकारी तंत्र पूरी तरह राजा के इशारे पर काम कर रहा था. जब राजा शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूँ तो स्वभाविक है कि इंदिरा गांधी पूरी तरह लोकतंत्र को राजतंत्र के चाबुक से ही संचालित कर रही थीं. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी किसी भी तरीके से सत्ता में बने रहना चाहती थी. इसके लिए वह कोई कीमत अदा करने को तैयार थी किन्तु इसके लिए लोकतांत्रिक मूल्यों पर इतना बड़ा आघात होने वाला है शायद इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.   देश में इंदिरा गाँधी की नीतियों के खिलाफ भारी जनाक्रोश था और जयप्रकाश नारायण जनता की आवाज बन चुके थे. जैसे-जैसे आंदोलन बढ़ रहा था इंदिरा सरकार के उपर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. हर रोज हो रहे प्रदर्...