Skip to main content

दो मामले जिन्होंने वामपंथी और सेक्युलर गिरोह के पाखण्ड की कलई खोल दी है!




देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों का अराजक स्वरूप जिस तरह सामने  आया है, वह हैरान करने वाला है। ऐसा कानून जिससे देश के नागरिकों का कोई संबंध ना हो, उसपर इस तरह का वातवरण खड़ा करना, मानो एक खास समूह का सब कुछ लुट गया हो, हैरतअंगेज लगता है। समूचे देश ने देखा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर कैसे सुनियोजित हिंसा फैलाई गई, आगजनी की गई, बसों को आग के हवाले कर दिया गया, देश को तोड़ने की बात कही गई। यहाँ तक कि हिन्दू धर्म के विरोध में गैरवाजिब नारे उछाले गए।
यह सब मामला चल ही रहा था कि जेएनयू के छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह असम और नार्थ ईस्ट को भारत से काटने की बात कर रहा थावहीं गुरुवार को गोपाल नाम का एक सिरफिरा जामिया नगर इलाके में खुलेआम कट्टा लहराते हुए नजर आया। उसके फायरिंग से एक व्यक्ति घायल भी हो गया है।
हाल के कुछ दिनों में सामने आये इन दो मामलों ने वामपंथी पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों के पाखंड को बेनकाब कर दिया है। कैसे ये एक मामले पर ये चुप्पी साध लेते हैं अथवा उसके बचाव में बेतुका तर्क, झूठ प्रस्तुत करने लगते हैं और दूसरे मामले पर आसमान सिर पर उठा लेते हैं। इन दोनों मामलों को देखें तो स्पष्ट पता चलता है कि यह दोमुंहा गिरोह समाज के लिए कितना घातक है।
शरजील इमाम का देशद्रोही बयान
अभी कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसें देखकर देश अवाक कर गया। इस वीडियो में शरजील इमाम यह कहता नजर आ रहा है कि पांच लोख लोग हमारे पास ऑर्गनाइज हों तो हम हिंदुस्तान से नार्थ ईस्ट को परमानेंटली काट सकते हैं, परमानेंटली नहीं तो एकाध महीने के लिए तो काट ही सकते हैं, शरजील यहीं नहीं रुका उसनें आगे कहा कि असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है, असम और भारत कट के अलग हो जाए तभी ये हमारी बात सुनेंगे।
शरजील इमाम का यह देश विरोधी भड़काऊ बयान नागरिकता कानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिया गया। इस वीडियो में कही गई बातों से इनकी मानसिकता उजागर हो गई है। यह लोग इस कानून के विरोध की आड़ में देश को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। इस बात का भी खुलासा हो गया है कि इन प्रायोजित विरोध प्रदर्शनों की फंडिंग इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पीएफआई द्वारा की जा रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई प्रदेशों की पुलिस नें शरजील पर देशद्रोह की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया फ़िलहाल वह पुलिस रिमांड पर है। क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के दौरान जो बातें सामने निकल कर आ रहीं है वह वामपंथी बुद्धिजीवियों के झूठ का आवरण हटाने वाली हैं।
गौरतलब है कि जैसे ही यह वीडियो सामने आया एक तरफ जहाँ लोगों ने शरजील को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की, तो दूसरी तरफ यह वामपंथी बौद्धिक कबीले ने पहले तो इस वीडियो को फर्जी ठहराने की कोशिश की लेकिन जब यह पता चला कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है, तब वह इस तर्क पर उतर आए कि शरजील ने चक्का जाम करने की बात कही है।
वाम समर्थक मीडिया संस्थानों द्वारा बड़े-बड़े लेख लिखे जाने लगे, प्राइम टाइम पर यह बताया जाने लगा कि वह संविधान को मानने वाला है और जाट आन्दोलन से उसकी तुलना की जाने लगी। यह सब झूठ चल ही रहा था कि क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शरजील के कबूलनामे ने   मीडिया के एक कबीले के झूठ को बेनकाब कर दिया है। 
शरजील ने यह स्वीकार किया है कि उसके वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं गई है और उसने जोश में आकर देश तोड़ने की बातें कही। इस सब के अतिरिक्त उसके खतरनाक मंसूबों को इस बात से भी समझा जा सकता है कि वह भारत को इस्लामिक स्टेट के रूप में देखना चाहता है। वामपंथी कबीला यह बात भी बड़ी जोर-शोर से कहता रहता है कि शरजील का शाहीनबाग़ से कोई लेना देना नहीं हैं। वहीं कुछेक का मानना है कि वह वालेंटियर के तौर पर इस प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है।
लेकिन पुलिस की जाँच में उनकी यह बात भी झूठी साबित हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि वह वहां भाषण देने के लिए बुलाया जाता है तथा वह पीएफआई के भी सम्पर्क में है। इस घटना पर वामपंथियों ने जैसा झूठ और देशद्रोह कृत्य का समर्थन किया, उससे उनकी मानसिकता को सहजता से समझा जा सकता है। शरजील के बयान ने बौद्धिकता का लबादा ओढ़ी इस गैंग के स्याह सच को देश के सामने रख दिया है।


जामिया मार्च के दौरान गोलीकांड
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकाले जा रहे पैदल मार्च के दौरान एक युवक अचानक कट्टा निकालता और लहराते हुए फायरिंग कर देता है। यह बेहद गंभीर और निंदनीय घटना है। उस लड़के की उम्र नाबालिग बताई जा रही है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। गृहमंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।
लेकिन चूंकि, यह लड़का हिन्दू समुदाय से आता है, इसलिए बुद्धिजीवियों की प्रतिक्रिया देखकर लगा कि जैसे भूखे गिद्ध को मांस मिल गया हो। वह पूरी तरह से इस घटना पर टूट पड़े। यहाँ तक कि वर्षों से चले आ रहे अपने हिन्दू आतंकवाद के फेक नैरेटिव को पुनर्जीवित कर लिया और सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड चलने लगा।
इसी जमात के लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया कि यह घटना अनुराग ठाकुर के भाषण के चलते हुई। उनके भाषण पर गौर करें तो उन्होंने ने कहा था – ‘देश के गद्दारों कोतब जनता की तरफ से आवाज आई गोली मारोंको’, तो क्या इस बयान को गोलीबारी के लिए आधार बनाने वाले लोग यह स्वीकार कर रहे हैं कि शाहीनबाग़ में बैठे अथवा बाकी जगह नागरिकता कानून का विरोध करने वाले गद्दार हैं?
दूसरी बात आज तक आतंकवाद का धर्म नहीं होता है, यह कहकर चीखने वाले लेफ्ट लिबरल पत्रकारों द्वारा कट्टा लहराने और फायर करने की घटना के तुरंत बाद हिन्दू आतंकवाद का नारा बुलंद करना बेहद शर्मनाक है। फिर उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि देशभर में विरोध प्रदर्शन के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा, बसों को आग के हवाले करने की घटना क्या है?
झारखंड के लोहरदगा में नागरिकता कानून के समर्थन में निकले गए जुलूस पर पथराव किया गया, जिससे नीरज प्रजापति नाम के युवक  की मौत हो गई। क्या नीरज प्रजापति की हत्या करने वालों को यह गिरोह इस्लामी आतंकवादी कह सकता है? फिर दुनिया भर में फैले आतंकवाद को भी क्या वे इस्लामी आतंकवाद कह सकते हैं?  
इन दोनों मामलों में जो तथ्य सामने निकलकर आये हैं, उससे स्पष्ट है कि वामपंथी गैंग अपने झूठ और अफवाह के बल पर देश का माहौल खराब करने की गहरी साजिश रच रहा है, किन्तु ये लोग हर बार असफल हो रहे हैं। जामिया नगर गोली काण्ड के वीडियो को देखकर सबसे पहले यही लगता है कि यह गोली काण्ड शरजील मामले से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। बहरहाल, शरजील मामलें में पुलिस की जांच से झूठ की दिवार जमींदोज हो गई है। हैरत नहीं होनी चाहिए, अगर जामिया नगर गोली कांड भी जाँच के दौरान प्रायोजित नजर आए।


Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

पठानकोट हमला पाक का रिटर्न गिफ्ट

       दोस्ती के लायक नही पाकिस्तान आदर्श तिवारी -   जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था वही हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पाकिस्तान का फिर नापाक चेहरा हमारे समाने आया है.भारत बार –बार पाकिस्तान से रिश्तों में मिठास लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.लेकिन कहावत है ताली दोनों हाथो से बजती है एक हाथ से नही.पाकिस्तान की तरफ से आये दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन ,गोली –बारी को नजरअंदाज करते हुए भारत पाकिस्तान से अच्छे संबध बनाने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है.भारत की कोशिश यहीं तक नही रुकी हमने उन सभी पुराने जख्मों को भुला कर पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन पाक परस्त आतंकियों ने आज हमे नये जख्म दिए है गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख इस नये साल में पाक को आतंक मुक्त होने का दावा कर रहें है.वही पठानकोट में एयरफोर्स बेस हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंक विरोधी सभी दावों की पोल खोल दिया.ये पहली बार नही है जब पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर देखने को मिला हो पाकिस्तान के नापाक मंसूबो की एक...

कश्मीर की उलझन

  कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में वाक् युद्ध चलता रहा है लेकिन अब मामला गंभीर हो गया है.भारत सरकार ने भी कश्मीर को साधने की नई नीति की घोषणा की जिससे पाक बौखला उठा है.यूँ तो पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नहीं आता. जब भी उसे किसी वैश्विक मंच पर कुछ बोलने का अवसर मिलता है तो वह कश्मीर का राग अलापकर मानवाधिकारों की दुहाई देते हुए भारत को बेज़ा कटघरे में खड़ा करने का कुत्सित प्रयास करता है. परंतु अब स्थितयां बदल रहीं हैं,कश्मीर पर भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए गुलाम कश्मीर में पाक सेना द्वारा किये जा रहे जुर्म पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. साथ ही गुलाम कश्मीर की सच्चाई सबके सामने लाने की बात कही है. गौरतलब है कि पहले संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर पर बात होगी लेकिन गुलाम कश्मीर पर, इसके बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. जब हम जम्मू–कश्मीर की बात करते हैं तो राज्य के चारों भागों जम्मू ,कश्मीर ,लद्दाख और गुलाम कश्मीर की बात करते हैं...