Skip to main content

पाकिस्तान पर अपना रुख स्पष्ट करें मोदी


    
पाकिस्तान दिवस के मौके पर भारत  सरकार के विदेश राज्य  मंत्री वीके सिंह के शिरकत से मोदी सरकार फिर सवालों के घेरे में आई गई है.वीके सिंह को इस आयोजन में जाने की घटना को कमतर नही आकां जा सकता,इससे पहले भी पाकिस्तान उच्चायोग  ये आयोजन करता आया है इसमें  हुर्रियत नेताओं का आना तो आम बात है पर, मोदी सरकार  के मंत्री का पहुंचना कहीं न कहीं पाकिस्तान के प्रति मोदी सरकार के दोहरे रवैये को दर्शाता है.इससे पहले एक घटना याद आती है जब यही मोदी सरकार विगत वर्ष १८ अगस्त को ये साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से बात करना चाहता है तो ,उन्हीं से करे और भारत सरकार ने अपनी तरफ से बातचीत  के दरवाजे बंद कर दिए. मोदी सरकार  को पाकिस्तान के प्रति अपने रवैये को स्पष्ट करना चाहिए.क्योकिं पाकिस्तान अपने दगाबाजी से बाज़ नहीं आने वाला.जिस मंच पर भारत सरकार के मंत्री मौजूद थे.उसी मंच पर अलगाववादी संगठनों ने नेताओं का भी भव्य स्वागत हो रहा था.भारत सरकार के मंत्री जो सेनाध्यक्ष भी रहा हो उसे इस मंच पर जाना शोभा नहीं देता,ध्यान देने वाली बात ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान के वजीरे आलम नवाज़ शरीफ को फोन पर पाकिस्तान दिवस की बधाई दी.अब ये सवाल मन में आता हैं कि मोदी सरकार की पाकिस्तान के प्रति कोई नीति है भी या नहीं, एक तरफ सरकार आतंकवाद और बातचीत एक साथ न होने का दावा की करती हैं तो वहीँ मोदी की पाकिस्तान के प्रति सहृदयता का ये पुख्ता प्रमाण है कि जब केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनी तभी से मोदी लगातार भारत –पाक संबंधो में मधुरता लाने की बात कर रहे है चाहें को शपथ ग्रहण समारोह में  नवाज़ शरीफ बुलाना हो या पाकिस्तान उच्चायोग को अलगाववादीयों से मिलने की छुट.परन्तु मोदी को ये भी ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज़ नहीं आ रहा हैं. जम्मू –कश्मीर में लगातार आतंकवादी हमले हो चुके है यहाँ तक कि पाकिस्तान ने इसकी निंदा तक नहीं की फिर भी मोदी सरकार के मंत्री का जाना कहीं न कहीं मोदी सरकार के दोहरे रवैये को बताता है.सरकार ने इस मसले पर अपना तर्क रखते हुए इसे राजनयिक शिष्टाचार बताया पर ध्यान देना होगा कि पाकिस्तान ने कभी कोई शिष्टाचार नहीं निभाया है. पाकिस्तान के प्रति  ये मोदी सरकार कि  ये नरमी किस कारण आई है,गौरतलब है कि  चुनाव के समय मोदी पाकिस्तान पर खुलकर हमले कर रहे थे और इस मसले पर कांग्रेस से सवाल कर रहे थे,अब मोदी की ये नीति मनमोहन सिंह से नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की तरह है .लेकिन मोदी हमेशा अपनी सरकार को हर सरकार से अलग होने का दावा करती है.बहरहाल, दशको बाद भारत –पाक नीति से परेसान लोगो को एक उम्मीद की किरण नजर आई थी लोग ये मानने लगे थे कि अब पाकिस्तान को  अब उसी की भाषा में ये सरकार जबाब देगी मगर ऐसा होता अब नहीं दिख रहा. अगर ये भारत सरकार की कुटनीति का कोई नया अध्याय है तो इसे सरकार को जनता के समक्ष रखना चाहिए.



आदर्श तिवारी

  

Comments

Popular posts from this blog

काश यादें भी भूकंप के मलबे. में दब जातीं ..

    एक दिन बैठा था अपनी तन्हाइयों के साथ खुद से बातें कर रहा था. चारों तरफ शोर –शराबा था, लोग भूकम्प की बातें करते हुए निकल रहें थे साथ ही सभी अपने–अपने तरीके से इससे  हुए नुकसान का आंकलन भी कर रहें थे.  मै चुप बैठा सभी को सुन रहा था. फिर अचानक उसकी यादों ने दस्तक दी और आँखे भर आयीं. आख  से निकले हुए अश्क मेरे गालों को चूमते  हुए मिट्टी में घुल–मिल जा रहें थे मानों ये आसूं उन ओश की बूंदों की तरह हो जो किसी पत्ते को चूमते हुए मिट्टी को गलें लगाकर अपना आस्तित्व मिटा देती हैं. उसी  प्रकार मेरे आंशु भी मिट्टी में अपने वजूद को खत्म कर रहें थे. दरअसल उसकी याद अक्सर मुझे हँसा भी जाती है और रुला भी जाती है. दिल में एक ऐसा भाव जगा जाती है जिससे मै खुद ही अपने बस में नहीं रह पाता, पूरी तरह बेचैन हो उठता. जैसे उनदिनों जब वो  मुझसे मिलने आती तो अक्सर लेट हो जाती,मेरे फोन का भी जबाब नहीं देती, ठीक इसी प्रकार की बेचैनी मेरे अंदर उमड़ जाती थी. परन्तु तब के बेचैनी और अब के बेचैनी में  एक बड़ा फर्क है, तब देर से ही सही  आतें ही उसके होंठों से पहला शब्द स...

पठानकोट हमला पाक का रिटर्न गिफ्ट

       दोस्ती के लायक नही पाकिस्तान आदर्श तिवारी -   जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था वही हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पाकिस्तान का फिर नापाक चेहरा हमारे समाने आया है.भारत बार –बार पाकिस्तान से रिश्तों में मिठास लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.लेकिन कहावत है ताली दोनों हाथो से बजती है एक हाथ से नही.पाकिस्तान की तरफ से आये दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन ,गोली –बारी को नजरअंदाज करते हुए भारत पाकिस्तान से अच्छे संबध बनाने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है.भारत की कोशिश यहीं तक नही रुकी हमने उन सभी पुराने जख्मों को भुला कर पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन पाक परस्त आतंकियों ने आज हमे नये जख्म दिए है गौरतलब है कि एक तरफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख इस नये साल में पाक को आतंक मुक्त होने का दावा कर रहें है.वही पठानकोट में एयरफोर्स बेस हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंक विरोधी सभी दावों की पोल खोल दिया.ये पहली बार नही है जब पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर देखने को मिला हो पाकिस्तान के नापाक मंसूबो की एक...

कश्मीर की उलझन

  कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में वाक् युद्ध चलता रहा है लेकिन अब मामला गंभीर हो गया है.भारत सरकार ने भी कश्मीर को साधने की नई नीति की घोषणा की जिससे पाक बौखला उठा है.यूँ तो पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज़ नहीं आता. जब भी उसे किसी वैश्विक मंच पर कुछ बोलने का अवसर मिलता है तो वह कश्मीर का राग अलापकर मानवाधिकारों की दुहाई देते हुए भारत को बेज़ा कटघरे में खड़ा करने का कुत्सित प्रयास करता है. परंतु अब स्थितयां बदल रहीं हैं,कश्मीर पर भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए गुलाम कश्मीर में पाक सेना द्वारा किये जा रहे जुर्म पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. साथ ही गुलाम कश्मीर की सच्चाई सबके सामने लाने की बात कही है. गौरतलब है कि पहले संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर पर बात होगी लेकिन गुलाम कश्मीर पर, इसके बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. जब हम जम्मू–कश्मीर की बात करते हैं तो राज्य के चारों भागों जम्मू ,कश्मीर ,लद्दाख और गुलाम कश्मीर की बात करते हैं...